ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी – सुरेश कुमार

खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी – सुरेश कुमार

•खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 97 हजार से अधिक मतदाता

3153 नए जुड़े मतदाता भी करेंगे मताधिकार का उपयोग,


 (शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना ) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र में अद्यतन स्थिति अनुसार 19 लाख 97 हजार 483 मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 47 हजार 668 पुरूष मतदाता, 9 लाख 49 हजार 783 महिला मतदाता और 32 अन्य मतदाता शामिल हैं। गत 8 फरवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में 19 लाख 94 हजार 330 मतदाता दर्ज थे।

 बड़ी जीत के लिए हो रहा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान खजुराहो सांसद भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और इस चुनाव में मुख्य विपक्षी दल का प्रत्याशी नहीं होने के कारण चुनाव एक तरफा हो गया है क्योंकि यह सीट सपा को गठबंधन ने दी थी और सपा की प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव का नामांकन निरस्त हो गया जिससे मुकाबला एक तरफा हो गया है हालांकि यहां बहुजन समाज पार्टी और फॉरवर्ड ब्लॉक की प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है कुल 14 प्रत्याशी है पर जो मुख्य चुनाव है वह एकतरफा हो गया है और भारतीय जनता पार्टी मेहनत करके देश की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के लिए प्रयास रत है


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख के दस दिवस पूर्व तक भी नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किए गए।

इसके अतिरिक्त एक अप्रैल 2024 की स्थिति मंे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता भी मतदान के लिए पात्र हुए हैं। 4 अप्रैल 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार 3 हजार 153 नये मतदाता खजुराहो लोकसभा मंे दर्ज हुए हैं। इन्हें भी 26 अप्रैल को मतदान करने का अवसर मिलेगा। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 2293 मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चंदला विधानसभा मंे 255, राजनगर में 273, पवई में 334, गुनौर में 277, पन्ना मंे 290, विजयराघवगढ़ मंे 280, मुड़वारा में 289 और बहोरीबंद विधानसभा मंे 295 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

पवई विधानसभा में सर्वाधिक मतदाता

खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पवई विधानसभा में सर्वाधिक 2 लाख 84 हजार 718 मतदाता है, जबकि गुनौर विधानसभा में सबसे कम 2 लाख 34 हजार 795 मतदाता हैं। पन्ना विधानसभा मंे मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हजार 869 है। कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा में 2 लाख 39 हजार 263 मतदाता, मुड़वारा में 2 लाख 49 हजार 689 मतदाता एवं बहोरीबंद विधानसभा में 2 लाख 46 हजार 355 मतदाता हैं, जबकि छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में 2 लाख 37 हजार 841 एवं राजनगर विधानसभा में 2 लाख 51 हजार 953 मतदाता हैं। सभी आठ विधानसभा में 1 हजार 53 सर्विस वोटर्स हैं। सर्वाधिक जेण्डर रेशो मुड़वारा विधानसभा में 964.41 और सबसे कम चंदला में 851.28 है।

नगरीय क्षेत्र में 116 मतदान केन्द्र

पन्ना जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सभी 7 नगरीय निकायों में 116 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 785 मतदान केन्द्र हैं। पवई विधानसभा के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में क्रमशः 10 एवं 324, गुनौर में 37 एवं 240 तथा पन्ना विधानसभा में 69 एवं 221 मतदान केन्द्र हैं। जिले में 128 संवेदनशील, 2 वल्नरेबल और 771 सामान्य मतदान केन्द्र हैं।

लोकसभा निर्वाचन में वाहनों के उपयोग के लिए जिले के तीनों विधानसभा में 202 रूट निर्धारित किए गए हैं। रिजर्व सहित 144 मिनी बस, 86 बड़ी बस, सेक्टर के लिए 107 जीप, अन्य निर्वाचन कार्य के लिए 92 जीप, एसएसटी के लिए 16 जीप, एफएसटी के लिए 9 जीप सहित 17 ट्रैक्टर और मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम परिवहन के लिए 6 ट्रक का भी अधिग्रहण किया गया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी