ताज़ा खबर
आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ पन्ना के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, बढ़ाई गई अनुचित स्वास्थ्य बीमा की किस्त काम करने सहित तीन मांगों पर दिया ज्ञापन Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया मुख्य समारोह में कलेक्टर सुरेश कुमार ने फहराया तिरंगा,,पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने अपने ऑफिस में ध्वजारोहण किया, नगर पालिका में मीना पांडे ने फहराया तिरंगा

आस्था – अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

आस्था – अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष किशोर जी को करते हैं भेंट

27 ग्राम सोना के कंगन श्री जुगल किशोर सरकार को किया व्यापारी  तिवारी ने भेंट

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले के आराध्य भगवान श्री जुगल किशोर जी पर सब की अपनी अलग-अलग तरह की आस्था है पन्ना के कई लोग हर वर्ष अपनी कमाई का एक निश्चित हिस्सा भगवान जुगल किशोर जी को समर्पित करते हैं ऐसे ही एक व्यापारी ने आज वर्ष भर की कमाई का लेखा-जोखा करके 27 ग्राम सोना खरीद कर कंगन बनाए और भगवान जुगल किशोर जी को भेंट कर दिए

पन्ना शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्याम नारायण तिवारी द्वारा अपने व्यापार में श्री जुगल किशोर सरकार की हिस्सेदारी सुनिश्चित की गई है। जो भी लाभ होता है उसका एक निश्चित प्रतिशत भगवान श्री जुगल किशोर के निमित्त भेंट करते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके द्वारा लगभग 2 लाख रुपए के सोने के आभूषण भगवान श्री जुगल किशोर सरकार को भेंट किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जब से पन्ना में व्यापार शुरू किया है तभी से उन्होंने अपने व्यापार में भगवान श्री जुगल किशोर जी की हिस्सेदारी सुनिश्चित कर दी थी। जिसके परिणाम स्वरूप व्यापार में हुए मुनाफा का एक सुनिश्चित हिस्सा भगवान श्री जुगल किशोर जी के चरणों में भेंट किया जाता है।

 

जिसके परिणाम स्वरूप आज उनके द्वारा सोने के कंगन 27 ग्राम से ज्यादा वजन के भेंट किये गए हैं । जिसकी कीमत ₹199000 हजार रुपए आकी गई है। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्याम नारायण तिवारी ने बताया कि वह हर वर्ष इसी तरह से भगवान श्री जुगल किशोर जी के चरणों में कुछ ना कुछ आभूषण भेंट करते आ रहे हैं। श्री तिवारी जी के इस पुनीत कार्य के लिए श्री जुगल किशोर जी मंदिर से जुड़े धर्म प्रेमी लोगों ने उनकी सराहना की है।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी