✎ शिव कुमार त्रिपाठी
आज 3 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
एक शहर दूसरा अमानगंज और तीसरा गुनौर का रहने वाला
नोएडा से आया था पन्ना में मिला कोरोना पॉजिटिव
जिले में कुल मरीजों की संख्या हुई 29
पन्ना में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हीं में करोना के लक्षण पाए जा रहे आज उस समय शहर में हड़कंप मच गया जब द्वारी निवासी एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई यह मरीज नोएडा से आया था और सीधे घर चला गया उसकी ससुराल पुलिस लाइन से लगे हुए एरिया की जगत चौकी में है जहां उसकी ससुराल है
जगातचौकी के पास रहने वाला यह युवक 18 जून को नोएडा से आया था और अपने गांव चला गया जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पन्ना आया और इसका सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे स्वास्थ्य विभाग में यह कंटेनमेंट एरिया घोषित कर उसकी ट्रबल हिस्ट्री का पता लगाना शुरू कर दिया है
इसी तरह अमानगंज में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है CMHO डॉ LK तिवारी का कहना है हम लोग कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही कर रहे हैं सभी मरीजों को पहले से ही कौरनटाइम किया गया था अब उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाल कर कार्यवाही की जा रही