ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

कोरोना पॉजिटव मरीज को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ,,घबराएं नहीं – CMHO

कोरोना पॉजिटव मरीज को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ,,घबराएं नहीं – CMHO

बिलघाड़ी में मिला है तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज,

दूसरे मरीज का है रिश्तेदार,, मामा और भांजे पॉजिटिव,

दिल्ली से आये थे,

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी किया प्रेस नोट,

बढ़ रहे मरीजों से चिंताएं बढ़ी ,

जिले में पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई तीन

तमाम प्रयासों के बावजूद प्रवासी कामगारों का वापस आना नहीं रुक रहा है और इन दिनों तो रेड जोन एरिया से बड़ी संख्या में लोग घर लौट रहे हैं ऐसे में कोरोना के मरीजों का बढ़ना कोई नई बात नहीं है क्योंकि जिस तरह से यात्राओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन हो रहा है और लोग असुरक्षित तरीके से घर लौट रहे हैं इससे यह संक्रमित बीमारी खेलना लाजमी है और कुछ दिनों से प्रशासन ने जैसे ही सैंपल ओं की संख्या बढ़ाई पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी आज जिले का तीसरा करना मास्टर मरीज मिला जो आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं दोनों मामा भांजे हैं तीसरे मरीज को
चिकित्सीय सलाह और जिला प्रशासन की अभिरक्षा में आज कोविड सेंटर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज शुरू कर दिया गया था ना कि इस तीसरे मरीज में भी कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं और पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है
गिरधारी गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए चारों तरफ से सीमाएं सील कर दी गई हैं सभी के आवाजाही पर प्रतिबंध है और पुलिस व्यवस्था सख्त कर दी गई है 24 घंटे अब इस इलाके की पुलिस निगरानी करेगी आज कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एसपी मयंक अवस्थी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके तिवारी ने गिरधारी गांव का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया

प्रेस नोट

*कोविड ब्रीफिंग दिनाक 19 मई*

दिनांक 19 मई को एक नया केस पॉजिटिव आया है । यह 43 वर्षीय व्यक्ति 11 मई को अपने कुछ साथियों के साथ दिल्ली से आया था। पूर्व मे ये अपने गाँव बिलघड़ी तहसील गुन्नौर मे अपने घर मे होम आइसोलेशन के रूप मे रहा । ये व्यक्ति भी पूर्व मे घाट सिमरिया के पॉजिटिव आये व्यक्ति के साथ दिल्ली से आया था। प्राथमिक संपर्क मे आने के कारण इन्हें आधार पर 16 तारिख को इन्हें गुन्नौर आइसोलेशन सेंटर पर लाया गया ।उस समय भी इनको प्रत्यक्ष कोई लक्षण नही नजर आ रहे थे। तब फिर भी इसका सेम्पल लिया गया जो 19 मई को पॉजिटिव आया है।
इनके संपर्क मे आये लोगो की ट्रेसिंग की गई है। प्राथमिक संपर्क वाले व्यक्ति चिन्हित किये गए है
सभी को आइसोलेट कर दिया गया है सभी के सेम्पल भी ले लिए गए है। इनमें से कुछ इनके परिवार के सदस्य एवम कुछ इनके गाव के लोग थे। वर्तमान मे किसी भी व्यक्ति मे प्रारंभिक लक्षण दिखाई नही दिए है।
पूरे गाँव के एक एक घर की जांच आज सुबह से शुरू कर दी गई है ।

पॉजिटिव आये युवक को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड मे भर्ती कर दिया गया है ।
*डॉक्टर के द्वारा जाच हो गई है व्यक्ति मे अभी भी लक्षण नही हैअतः घबराने की जरूरत नही है।*

आपसे अपील है की आप मुँह को ढक कर रखे, 1 मीटर की दूरी रखे एवम हाथ मुँह साबुन से धोते रहे। जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले।
CMHO Panna


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी