
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
पन्ना में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में जिले की लोगों को स्वयं प्रिकॉशन लेना चाहिए क्योंकि अब जिले में शंकर मतों की संख्या 350 से अधिक हो गई है और पन्ना शहर में हर रोज मरीज मिल रहे हैं हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार जिले में अधिकृत रूप से एक व्यक्ति की मौत हुई है और कुल 16106 लोगों की जांच के सैंपल कराए गए हैं आज 52 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 32 नेगेटिव पाए गए हैं हेल्थ बुलेटिन जारी होने तक 19 पॉजिटिव की रिपोर्ट आ चुकी थी जबकि एक सिमरिया में पॉजिटिव बताया जा रहा है
पवई ब्लॉक में शुक्रवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है इनमे से दो मरीज पवई नगर के वार्ड क्रमांक 08 के है तथा एक मरीज कृष्णगढ एवं एक मरीज सिमरिया का है। बीएमओ डॉ. ओमहरि शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया की पवई सीएचसी के अन्तर्गत चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इनमे से एक वृद्ध तथा एक डाइबिटीज का मरीज है इनको आइसोलेट कर पन्ना भेजा गया है।
———————