ताज़ा खबर
Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घर-घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया, बाइक रैली निकाली अपने बंगले में फहराया तिरंगा पन्ना नगरपालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे के 2 वर्ष पूरे,, बधाई , , एक अरब 29 करोड़ के विकास कार्य,,,, साफ,सुंदर और विकसित पन्ना लक्ष्य जादू टोना के शक में पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या, कढना गांव की घटना, 2 पर हत्या का मामला दर्ज,,, पूरे गांव के लोग एकजुट

पन्ना में फिर कोरोना की दस्तक, 4 नये पॉजिटिव मरीज मिले,,, जिला चिकित्सालय में भर्ती

पन्ना में फिर कोरोना की दस्तक, 4 नये पॉजिटिव मरीज मिले,,, जिला चिकित्सालय में भर्ती

पन्ना शहर के चारों मरीज

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में 1 माह से अधिक समय बाद फिर कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिससे स्वास्थ्य महकमे में फिर हड़कंप मच गया जहां अगस्त के महीने में कोरोना तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही थी वही इन 4 मरीजों के मिलने से इस संभावना को और मजबूत कर दिया है अनलॉक होने के बाद जहां लोग बेहद लापरवाह हो गए हैं वहीं कोरोनावायरस धीरे धीरे फिर पैर पसारने लगा है आज पन्ना शहर में चार नए मरीज पाए गए हैं जो बाहर किसी काम से गए थे और पन्ना लौट कर आए हैं इनका कोरोला टेस्ट कराया गया और सभी चारों मरीज पॉजिटिव पाए गए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस पांडे ने 4 मरीजों के पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की है वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर  एलके तिवारी ने बताया कि सभी चारों मरीज से पन्ना शहर के रहने वाले हैं उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है LK तिवारी अपनी टीम के साथ कुपोषित क्षेत्र चांदमारी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे थे उन्होंने कहा की निश्चित ही पन्ना में मरीजों की संख्या बढ़ने के आसान है लिहाजा लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए यदि कोरोनावायरस से बचना है तो सभी लोगों को कोरोला एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाना होगा यानी मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है तभी लोग कोरोनावायरस से बच सकते हैं

 

सावधानी जरूरी

अनलॉक के बाद होटल दुकान बजाज ऑफिस और यहां तक कि उन सभी स्थानों में लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है जहां खूब भीड़ होती है इसी कारण शहर में कोरोना पहले की ज्यादा संभावना रहती है इसलिए कोरोना से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है और मास्क लगाएंगे तभी इस खतरनाक महामारी से बच जाए पाएंगे क्योंकि पूरा देश तीसरी लहर की संभावना व्यक्ति कर रहा है पन्ना ने दूसरी लहर में खतरनाक परिणाम देखे हैं जिसमें कई परिवारों ने अपने परिजनों गार्जियंस को खोया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी