ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

भास्कर जन विकास संस्था ने गरीबों को बांटे भोजन के पैकेट ,,,,,, मदद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

भास्कर जन विकास संस्था ने गरीबों को बांटे भोजन के पैकेट ,,,,,, मदद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

कोरोला महामारी से पूरी दुनिया परेशान है लाख डाउन से हर जगह हाहाकार मचा हुआ है भगवान की कृपा है कि पन्ना में एक भी को रोने का कोई मरीज नहीं मिला फिर भी सभी सीमाएं बंद हो जाने और 21 दिन अकेला डाउन के कारण बिहारी मजदूरों सहित तमाम परेशान लोग भोजन के लिए भटक रहे हैं ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय लोग भी मदद के लिए सामने आए हैं

भास्कर जन विकास संस्था ने बांटे खाना के पैकेट
भूंखे लोगों को कराया भोजन

पन्ना नगर की समाजसेवी संस्था भास्कर जन विकास स्वास्थ्य एवं शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष श्रीकांत दीक्षित (9425166561) के निर्देशन में कोरोना महामारी के चलते भूखे रहने को मजबूर दिहाड़ी मज़दूरों, गरीबों व असहायों को खाने के पैकेट बांटे गए। इसके साथ ही समिति द्वारा पुराना पन्ना स्थित छात्रावास में रुकवाए गए मज़दूरों को भी खाना के पैकेट प्रदान किये गए। इस दौरान समिति के सदस्य फिरोज खान, विनोद शर्मा, आशु पटेरिया आदि समाजसेवियों द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।

जो व्यक्तिगत रूप से लोगों की मदद कर रहे जिन्हें भी भोजन अन्य जरूरत की आवश्यकता हो उन नंबरों पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं जिले की सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर भोजन की व्यवस्था तो करा ही रहे हैं लेकिन जिन्हें शासकीय मदद नहीं पहुंच पा रही उन्हें स्थानीय लोग खुद अपने भोजन कराने में लगे हुए हैं

कोरोना की इस माहमारी मे कोई भूखा न सोये,अगर किसी को भी कोई ज़रुरतमन्द भूखा व्यक्ती मिले तो कृपया नरेंद्र शुक्ला उर्फ सेलू कि नंबर पर कॉल करके 9630765144 इस मोबाईल नंबर पर सम्पर्क करे ज़िससे हम ज़रुरतमन्द व्यक्ती तक भोजन पहुचा सके !

वही प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से प्रशासनिक अधिकारी भोजन की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं जो भूखे परेशान लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं

वही कबीर पेट्रोल पंप के मालिक आसिफ खान ने भी निशुल्क जनता भोजन शुरू किया है जिसमें कोई भी पहुंचकर निशुल्क भोजन कर सकता है +919340235170


पूर्व भाजपा की जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम के छोटे भाई रामबाबू गौतम ने भी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाना शुरू किया जो कभी भी पहुंचकर मदद ले सकते हैं

पन्ना में युवक कांग्रेस नेता मृगेंद्र सिंह के साथ पत्रकार अमित गुप्ता ने भी 350 पैकेट भोजन की गरीबों को बांटे

संकट की स्थिति में जहां आज पूरा देश करोना बीमारी के कारण परेशान हैं जिले के गरीब मजदूर हजारों की संख्या में दिल्ली से पलायन कर पन्ना आ रहे हैं इन लोगों के लिए शासन से को सहयोग होना चाहिए था प्राप्त नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव आगे आए दिल्ली से आए भूखे मजदूरों के लिए पन्ना में बाईपास के पास गरीब मजदूरों को फल और बिस्कुट वितरित किए उनके साथ उनके युवा साथी सोनू नागर भी रहे युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव ने बताया कि ज्यादातर दिल्ली मजदूरी करने के लिए हमारे अनुसूचित जाति जनजाति के लोग जाते हैं और दिल्ली से भूखे प्यासे पैदल पन्ना आ रहे हैं हम सब लोगों का दायित्व बनता है कि हम अपने स्तर से जो भी सहयोग कर सकते हैं विपदा की परिस्थिति में ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए मैं नगर के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि जो भी अपने स्तर से जिस प्रकार की मदद कर सकता है जरूरतमंदों की मदद करें।

वही अजयगढ़ में
#नर सेवा ही नारायण सेवा है
#कोरोना जैसी #महामारी में अजयगढ नगर का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए ऐसी हम सब आपकी एक जिम्मेदारी है अजयगढ नगर में यदि किसी व्यक्ति को भोजन की #आवश्यकता हो तो हमारी टीम को #9981658383 पर फोन करे
सुरक्षा की दृष्टि से घर से न निकले
अपने अपने क्षेत्र का नंबर लगाए और भोजन पाए
1.राजापुर-अमित गुप्ता-9981658383
रवि तिवारी-9993749697
ओम शुक्ला-9981091531
मनमोहन सिंह-9589548686
2.कुलियानां मुहल्ला- शिवम गोस्वामी -9617483151.
राहुल जाटव-9755410274
3. कछियाना मुहल्ला-मोनू गुप्ता -8878192355
4. नई तहसील -आशीष खरे,9893903733
5.बड़ी फील्ड,नितिन सोनी -.7389205877
अरुण सिंह-9144641204
6.गल्ला मंडी -धीरू राजा.9469679995
7.पवार हाउस -उमेश सोनी.9826337585
8.माधोगंज -उमेश मिश्रा,.9755687548
नंदू यादव-9589429544
9.चिकवाना मुहल्ला वार्ड नं 1- राजेन्द खटीक.9981614215
10.आखग्गर का अखाड़ा-शब्बीर अहमद-7970014283
11.बसस्टेंड-जय राम पाठक.9755575944


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी