ताज़ा खबर
पन्ना मे बागेश्वरधाम शिष्य मंडल द्वारा आयोजित,गरीब अनाथ कन्याओं का विवाह संपन्न, शामिल हुए बागेश्वरधाम सरकार, दिया आशीर्वाद पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल

गर्भवती महिला की कोरोना से मौत,, सुरक्षित रहने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और मास्क लगाएं

गर्भवती महिला की कोरोना से मौत,, सुरक्षित रहने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और मास्क लगाएं

  7 माह की गर्भवती महिला की मौत -पन्ना जिला अस्पताल  से सागर रिफर किया गया थ (शिवकुमार त्रिपाठीपन्ना जिले में अब कोरोना दिन पर दिन गंभीर रूप धारण करता जा रहा है हर रोज  कुरौना के नए मामले आ रहे हैं और पन्ना  मैं भी  पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है  जिसमें  बेनीसागर मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय महिला  की  13 सितंबर को  कोरोना की जांच हुई थी और 15 तारीख को इसकी  रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी  जिला चिकित्सालय में सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां आज देर शाम उसकी मौत हो गई बेनीसागर मोहल्ला निवासी इस महिला की मौत से इलाके में सनसनी है और यह गंभीर संकेत भी है स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में महिला के मौत की पुस्टि की गई है। -पन्ना जिले में बीते 24 घंटे मे 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये ,,जिले में 533 पहुँचा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा -जिले में 380 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ,, 151 का चल रहा इलाज ,,  ,,

✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी