ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

पन्ना में लॉकडाउन खुला,,, पर रात में कर्फ्यू ,,,केंद्र के बंदी आदेश लागू

पन्ना में लॉकडाउन खुला,,, पर रात में कर्फ्यू ,,,केंद्र के बंदी आदेश लागू

गुटखा खाकर सड़क पर थूकना पड़ेगा महंगा, 1000 का जुर्माना

शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू जैसे हालात

बसें नहीं चलेंगी, लोगों को निजी वाहनों से करनी होगी यात्रा

ऑड इवन पूरी तरह बंद यानी लेफ्ट राइट की दुकानें एक साथ खुलेंगे

पान दुकान ठेला गुमटी सब खुलेंगे

केंद्र द्वारा बंद किए गए मॉल सिनेमा जिम मंदिर सभी बंद

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य

जिले के बाहर जाने के लिए ईपास जरूरी

जिले के अंदर बेरोकटोक आवाजाही हो सकेगी

माल और भार वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही रहेगी

कोरनटाइम किए गए लोगों की निगरानी के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग

मास्क ना लगाने पर ₹100 का जुर्माना

एसपी कलेक्टर खुद करेंगे निगरानी

खाने की चीजें पैक करा कर घर ले जाएं

पान गुटखा भी गुमटीओ में ना खाएं

खुला ज्यादा बंद कम जिला प्रशासन की मनसा

पर कोरोना संक्रमण रोकना पहली प्राथमिकता

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद धारा 144 का संशोधन आदेश जारी कर दिया जिसका साफ मतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है उसका पूर्णता पालन करते हुए जिले में खुले का ज्यादा एहसास कराया जाएगा यानी सभी दुकाने ठेले गुमटिया बेरोकटोक खुल सकेंगी पर रात के समय पूरे जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा जिले के बाहर आवाजाही के लिए ई पास अनिवार्य किया गया है और जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें होम कोरनटाइम करना और उनकी सतत निगरानी करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकताओं में से है
इस तरह आज पन्ना कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने आज इसके आदेश जारी कर दिए मतलब साफ है कि जिला प्रशासन कोरोना को सख्ती से रोकना चाहता है पर आम लोगों को खुले पन का एहसास भी कराना चाहता है और जिन लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं वह पटरी पर आ सके इसके लिए जिला प्रशासन तैयार हो गया है और सभी केंद्र की गाइडलाइन के साथ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिन में जिले को पूरी तरह से खोल दिया गया है और रात में पन्ना जिला पूरी तरह से बंद रहेगा लाग डाउन भले ही धीरे-धीरे जिले में खुल गया है पर सार्वजनिक वाहन नहीं चलेंगे बसे पूरी तरह से बंद है यानी जिले के अंदर

प्रत्येक नागरिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय अपनाएं-कलेक्टर

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा धारा 144 में आमजनता की सुविधाओं को ध्यान मेें रखते हुए संशोधन किया गया है। यह संशोधन शर्तो के साथ लागू है। किसी भी नागरिकों को संशोधन में दी गयी छूट को शर्तो के सहित उपयोग करना चाहिए। यदि शर्तो का पालन नही किया जाता तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।


उन्होंने कहा कि कहीं पर भी अनावश्यक भीड न लगाएं, सभी तरह के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक आयोजन में भीड जुटाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मुंह, नाक को ठीक तरह से मास्क, तौलिया अथवा अन्य किसी साफ सुथरे कपडे से ढककर रखना चाहिए। उपयोग किए जा रहे तौलिया अथवा कपडे को प्रतिदिन धोना आवश्यक है। कहीं भी खडे होते वक्त, बैठते वक्त दुकानों पर समान खरीदते वक्त इसके अलावा अन्य लेनदेन करते वक्त आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखें। हांथों को साफ रखने के लिए हर समय हांथों को साबुन से धोए अथवा सेनेटाइज करें। प्रतिदिन स्वच्छ जल एवं ताजा भोजन उपयोग करें। जिससे आप स्वस्थ रहें और आपके शरीर में रोकप्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। उन्होंने कहा है कि यदि जिले के समस्त नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के उपाय अपनाता है तो पन्ना जीतेगा और कोरोना हारेगा। उन्होंने यह भी अपेक्षा की है कि सभी नागरिक आरोग्य सेतू एप अपने मोबाइलों पर डाउनलोड कर लें इसके माध्यम से स्वयं कोरोना से संबंधित संक्रमण का मूल्यांकन कर सकते हैं। यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क आते हैं तो यह एप आपको तत्काल सूचित करेगा कि आपके पास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति है।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी