ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

LIC के विकास अधिकारी राकेश श्रीवास्तव रिटायर्ड,, दी गई विदाई

LIC के विकास अधिकारी राकेश श्रीवास्तव रिटायर्ड,, दी गई विदाई

एलआईसी के चर्चित डेवलपमेंट ऑफिसर आरके श्रीवास्तव रिटायर

पन्ना जिले में भारतीय जीवन बीमा निगम के शुरुआती दौर से जुड़े एवं चर्चित विकास अधिकारी राकेश श्रीवास्तव आज रिटायर हो गए है पन्ना में भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकांश अभिकर्ता और विकास अधिकारी उनसे ही सीख कर इस व्यवसाय में जुड़े हैं मूलतः पन्ना के धाम मोहल्ले के निवासी राकेश श्रीवास्तव 1984 में विकास अधिकारी बने थे तभी से उन्होंने एलआईसी को व्यवसायिक गतिविधियों पर सर्वश्रेष्ठ बनाया आरके दादा के नाम से मशहूर राकेश श्रीवास्तव उनके प्रयास से ही एलआईसी के नवीन भवन का निर्माण हो पाया कई चर्चित एलआईसी के अच्छे अभिकर्ता उनके ही एजेंट है और उनके मार्गदर्शन में अच्छा व्यवसाय कर रहे है

आज उनके रिटायरमेंट में एलआईसी भवन में एक समारोह आयोजित किया गया और उनके योगदान की चर्चा की गई सभी साथी विकास अधिकारी कार्यकर्ता ने उन्हें विदाई दी और उनके स्वास्थ्य की कामना की सभी ने बैंड बाजे के साथ घर तक पहुंचाया इस दौरान अभिभूत राकेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी