
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
एलआईसी के चर्चित डेवलपमेंट ऑफिसर आरके श्रीवास्तव रिटायर
पन्ना जिले में भारतीय जीवन बीमा निगम के शुरुआती दौर से जुड़े एवं चर्चित विकास अधिकारी राकेश श्रीवास्तव आज रिटायर हो गए है पन्ना में भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकांश अभिकर्ता और विकास अधिकारी उनसे ही सीख कर इस व्यवसाय में जुड़े हैं मूलतः पन्ना के धाम मोहल्ले के निवासी राकेश श्रीवास्तव 1984 में विकास अधिकारी बने थे तभी से उन्होंने एलआईसी को व्यवसायिक गतिविधियों पर सर्वश्रेष्ठ बनाया आरके दादा के नाम से मशहूर राकेश श्रीवास्तव उनके प्रयास से ही एलआईसी के नवीन भवन का निर्माण हो पाया कई चर्चित एलआईसी के अच्छे अभिकर्ता उनके ही एजेंट है और उनके मार्गदर्शन में अच्छा व्यवसाय कर रहे है
आज उनके रिटायरमेंट में एलआईसी भवन में एक समारोह आयोजित किया गया और उनके योगदान की चर्चा की गई सभी साथी विकास अधिकारी कार्यकर्ता ने उन्हें विदाई दी और उनके स्वास्थ्य की कामना की सभी ने बैंड बाजे के साथ घर तक पहुंचाया इस दौरान अभिभूत राकेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया