ताज़ा खबर
पन्ना के बृजपुर में पुलिस पर हमला,,, थाना प्रभारी को कुल्हाड़ी लगी,,, एसपी निवेदिता नायडू मौके पर पहुंची,, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला दो बंदूके छीनी जाएंगे पन्ना पुलिस ने पकड़ा बड़ा साइबर ठग गिरोह,, 8 लाख नगदी,सोने,चांदी बरामद, 2 गिरफ्तार Cmho ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार,, अवकाश स्वीकृत करने के एवज में ले रहा था पैसा,,लोकायुक्त सागर ने किया ट्रैप सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से खजुराहो को मिली दूसरी बंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो से बनारस के मध्य चलेगी, पन्ना के पर्यटन को मिलेगा फायदा

महिलाओं के लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना की अध्यक्ष बनी पूनम, कल्पना यादव सचिव एवं उषा शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वाचित

महिलाओं के लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना की अध्यक्ष बनी पूनम, कल्पना यादव सचिव एवं उषा शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वाचित

लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना का चुनाव निर्विरोध संपन्न

पूनम अध्यक्ष , कल्पना यादव सचिव एवं उषा शर्मा कोषाध्यक्ष चुनी गई

(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) महिलाओं और बच्चों में जागरूकता एवं एकता के उद्देश्य को लेकर बीते 5 वर्ष पूर्व लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना का गठन किया गया था जो लगातार समाज में सामाजिक कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण , गरीब , दिव्यांग बच्चों की मदद सहित तमाम कई सामाजिक कार्य कर रहा है महिलाओं का यह ग्रुप समाज में जागरूकता और एकता के उद्देश्य से निरंतर कार्य करते हुए प्रगतिरत है

इसके संचालन के लिए समिति की एक आम सभा का आयोजन खेजड़ा मंदिर में किया गया जिसमें क्लब के संचालन के लिए कार्य समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती पूनम यादव को अध्यक्ष एवं श्रीमती कल्पना यादव को सचिव नियुक्त किया गया है इसी तरह श्रीमती उषा शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया,

इस आमसभा में समिति की सभी सदस्य उपस्थित रही और उन्होंने क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों पर चर्चा की एवं नई कार्यसमिति का गठन किया इस आम सभा में अरुणलता शर्मा एवं रश्मि शर्माको माइक्रो चेयर पर्सन , मीना यादव ,सुमन गुप्ता, जयश्री वर्मा को चेयर पर्सन सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया इस बीच क्लब की सभी सदस्य उपस्थित रही जिसमें पूर्व अध्यक्ष वर्षा सिंह संध्या धूरिया, रचना सिंह , अंजना खरे, नीतू धामी, दिव्या जैन, उर्मिला गुप्ता ,अनुजा यादव, नीतू अनुदीप शर्मा, आशा सोनी , अमिता गुप्ता ,कीर्ति ओझा, रितु यादव , रीना शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रही सभी सदस्यों ने क्लब के उद्देश्य और गतिविधियों को आगे बढ़ाने की रूपरेखा भी बनाई कहां क्लब जितना मजबूत होगा समाज में जागरूकता के साथ महिलाओं और बच्चों की मदद कर सकेगा, सभी सदस्यों ने यह भी दोहराया कि क्लब की नियमित बैठकें हो और पन्ना शहर सहित सामाजिक गतिविधियों में क्लब के सदस्य बढ़-चढ़कर सहयोग भागता निभाए


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी