
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
एसपी धर्मराज मीणा यमराज कलाकार के साथ सड़कों पर निकले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
(शिवकुमार त्रिपाठी) • प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद और लॉकडाउन लागू होने के बाद शहर में लोग आधी शटर खोलकर व्यापारिक प्रतिष्ठान चला रहे थे और पुलिस की गाड़ियां देख घरों में छुप कर अपने और दूसरों की सेहत के खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे लोगों से परेशान होकर अंततः पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कठोर लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं जिसमें अत्यावश्यक वस्तुओं जैसे किराना फल सब्जी दूध इत्यादि की दुकानें भी पूरी तरह से बंद कर दी साथ ही ऑटो टैक्सी भी शहर में चलते हुए नहीं दिखाई देगे करोना की चेन तोड़ने के उद्देश्य कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं जो संपूर्ण जिले में लागू होंगे इस आदेश के बाद पुलिस ने भी शहर में फ्लैग मार्च कर सकती दिखाना शुरू कर दी है लेकिन कुछ लोग अब भी ऐसे हैं जो अपने साथ दूसरों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं और करोना की गति लगातार बढ़ती जा रही है प्रशासन ने सभी से अपील की है कि जिस तरह से पूरे देश में भीषण संकट है ऐसी स्थिति में महामारी से बचने के लिए लोगों का सहयोग करें और लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें यदि लोग फिर भी बाज नहीं आएंगे तो उन्हें अस्थाई जेल में बंद किया जाएगा जिस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जागरूक लोगों ने प्रशासन की इस पहल की तारीफ की है
panna sp धर्मराज मीणा ने लोगों को समझाइश देने के उद्देश्य से यमराज कलाकार को लेकर पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया और सभी से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की यमराज लगातार समझा रहे थे कि घरों पर रहे अनावश्यक न निकले कोरोना की चेन तोड़ने में मदद करें यदि ऐसा नहीं करेंगे तो मैं आपको अपने साथ ले जाऊंगा लिहाजा अपने और दूसरों के जीवन बचाने के लिए प्रशासन के इस काम में सहयोग करें इस बीच panna sp धर्मराज मीणा ने कहा कि कुरौना गंभीर बीमारी का रूप धारण कर चुका है शहर में बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन आवश्यक है लोग पुलिस को देख कर छुप जाते हैं नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए समझाइश देने और शक्ति के साथ lockdown उनके नियमों का पालन कराने के लिए यह तकनीकी अपनाई गई है उम्मीद है कि लोग अब घर से नहीं निकलेंगे और प्रशासन की पहल का सहयोग करेंगे
Panna और अजयगढ़ के एसडीएम रहे BB पांडे का इलाज के दौरान भोपाल में निधन हो गया है आज उनकी पत्नी ने अंतिम सांसे ली और शाम को एसडीएम पांडे का निधन हो गया सरल स्वभाव ,ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बीवी पांडे का इलाज panna इसके बाद सागर और फिर भोपाल में किया गया कुछ दिन पूर्व वे संक्रमित हुए थे उनका उनकी पत्नी और पुत्र का इलाज राजधानी भोपाल के एक निजी चिकित्सालय मैं चल रहा था बृज बिहारी पांडे टीकमगढ़ जिले के अचर्रा ग्राम के रहने वाले थे उनका अधिकांश समय पन्ना जिले में बीता panna में तहसीलदार भी रहे उनके असमय निधन पर अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, समाजसेवी एवं नगर के प्रबुद्ध जनों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है,,, मृदुभाषी, ईमानदार, सबके मददगार, विनम्र ,कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के निधन पर panna में दुख का माहौल है