ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

पन्ना टाइगर रिजर्व के दफ्तर में लोकायुक्त का छापा 5000 की रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार

पन्ना टाइगर रिजर्व के दफ्तर में लोकायुक्त का छापा 5000 की रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार

*टाइगर रिजर्व ऑफिस में लोकायुक्त का छापा
बड़े बाबू सहित दो गिरफ्तार
सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही
बाघों के खात्मे के लिए बदनाम रहा है टाइगर रिजर्व

सरकार की तमाम कार्यवाही ओं के बावजूद रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रही है आज दोपहर पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ऑफिस में एक वनरक्षक से रुकी हुई वेतन निकालने और मेडिकल भक्तों के भुगतान करने की एवज में फील्ड डायरेक्टर के बड़े बाबू और छोटे बाबू को रंगे हाथों 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है
पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पदस्थ वनरक्षक ब्रह्म प्रकाश सिंह से रुकी हुई वेतन और भत्तों के भुगतान में 5000 की रिश्वत लेते हुए टाइगर रिजर्व के मुख्य लिपिक आलोक खरे और सहायक लिपिक इमाम उल हक कुरैशी को 5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है जैसे ही कार्यवाही हुई ऑफिस में हड़कंप मच गया और जब हाथ और पेंट धुलाई गए तो कुरेशी रंग गए


पीड़ित का कहना है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा था और कम रिश्वत देने पर परेशान कर रहे थे इस कारण से शिकायत की और 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए
वाइट ब्रह्म प्रकाश सिंह

वहीं पकड़े गए बड़े बाबू का कहना है कि मेरी फाइल की नीचे पैसे दबा कर रख दिए थे ना मैंने रिश्वत मांगी नही ली
टाइगर रिजर्व सीसीएफ एवं फील्ड डायरेक्टर के ऑफिस में हुई इस कार्यवाही से अचानक हड़कंप मच गया जहां एक और टाइगर रिजर्व बाघों के पूरे तरह से खात्मे के लिए पूरी दुनिया में बदनाम हुआ था वही जिस तरीके से यह कार्यवाही हुई है इससे तय हो गया है कि टाइगर रिजर्व के अंदर जो कुछ चल रहा है वह सब ठीक नहीं है

सागर लोकायुक्त की कार्यवाही * 1.आवेदक:- ब्रम्ह प्रकाश सिंह वनरक्षक रमपुरा बफर ,रेंजर अमानगंज बफर टाईगर रिजर्व जिला पन्ना।

2.आरोपी:- 1. आलोक खरे, मुख्य लिपिक (सहायक ग्रेड1)कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना। 2.ईनाम उल हक कुरैशी, सहायक ग्रेड 2 , कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना ।
3.रिश्वत राशि:- 5,000/- ( पांच हजार रुपये)

4.विवरण:- आवेदक की रुकी हुई वेतन निकालने व वेतन-वृद्धि लगाने के एवज में रु0 की मांग की थी ,जो आरोपी आज दिनांक 20.03.2020 को 5,000/- की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
5.घटना स्थल:- मुख्य लिपिक कक्ष कार्यालय पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना 6.ट्रेपकर्ता:- उपुअ राजेश कुमार खेड़े विपुस्था सागर


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी