ताज़ा खबर
पन्ना मे बागेश्वरधाम शिष्य मंडल द्वारा आयोजित,गरीब अनाथ कन्याओं का विवाह संपन्न, शामिल हुए बागेश्वरधाम सरकार, दिया आशीर्वाद पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल

एसडीएम बने पन्ना मंडी प्रभारी,,, पन्ना कृषि उपज मंडी के प्रभारी अधिकारी बनाये गए बी बी पांडेय, शासन ने आदेश दे सौंपा प्रभार, अध्यक्षों का कार्यकाल हुआ पूरा

एसडीएम बने पन्ना मंडी प्रभारी,,, पन्ना कृषि उपज मंडी के प्रभारी अधिकारी बनाये गए बी बी पांडेय, शासन ने आदेश दे सौंपा प्रभार, अध्यक्षों का कार्यकाल हुआ पूरा

पहले ही 5 साल का कार्यकाल हो चुका है पूरा अतिरिक्त 6 महीने भी पूर्ण हुए
पन्ना मंडी के प्रभारी अधिकारी एसडीएम पन्ना होंगे
देवेंद्रनगर मंडी का प्रभार तहसीलदार को
पवई मंडी का प्रभार एसडीएम पवई को
सिमरिया मंडी देखेंगे तहसीलदार सिमरिया
अजयगढ़ मंडी का प्रभार एसडीएम अजयगढ़ को

जिले की कृषि उपज मंडी अध्यक्षों का कार्यकाल जो निर्धारित 5 साल का है पहली ही पूर्ण हो चुका है शासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अध्यक्षों का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था लेकिन मंडी में व्यवस्थाएं न सुधारते देख मध्य प्रदेश सरकार ने सभी अध्यक्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद और अतिरिक्त समय नहीं दिया है यानी सभी अध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया गया है
लिहाजा सभी मंडी अध्यक्षों को हटा दिए जाने पर इनकी जगह पर शासन ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं इसके आदेश भी मध्य प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए 6 जनवरी से सभी प्रभारी अधिकारी पूरी तरह से कार्य देखेंगे 5 जनवरी का दिन मंडी अध्यक्षों का अंतिम दिन होगा जो अपने निर्धारित कार्यकाल से 6 माह और अधिक पूर्ण कर चुके हैं ऐसे आदेश जारी होते ही मंडी के कर्मचारियों ने अपना काम समेटना शुरू कर दिया है और अध्यक्षों ने भी अपना तामझाम समेट कर घर में रख लिया क्योंकि उन्हें पता है कि प्रशासनिक अधिकारी अब मंडी अपने हिसाब से चलाएंगे और इस तरीके के आदेश जारी होते ही मंडी कर्मचारियों ने प्रभारी अधिकारियों के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी