ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

मंत्री बृजेंद्र सिंह के प्रयास :- 1.26 करोड़ से धरमसागर में पाथवे और 2.26 करोड़ से NMDC में कोविड-19 केयर सेंटर बनेगा

मंत्री बृजेंद्र सिंह के प्रयास :- 1.26 करोड़ से धरमसागर में पाथवे और 2.26 करोड़ से NMDC में कोविड-19 केयर सेंटर बनेगा

 

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जी के प्रयास से एनएमडीसी सीएसआर मद अंतर्गत धर्म सागर पाथवे निर्माण हेतु 1.26 करोड़ एवं एनएमडीसी आवासी कॉलोनी को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु 2.26 करोड़ की राशि हुई स्वीकृत

 

!! शिवकुमार त्रिपाठी !!

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए  मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जिले में कोविड-19 की समुचित व्यवस्था की रणनीति अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों एवं महाप्रबंधक एनएमडीसी से आवासी कॉलोनी को कोविड सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु चर्चा की थी एवं शीघ्र क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया था जिसके फल स्वरुप एनएमडीसी मझगवां द्वारा उनकी पन्ना स्थित आवासी कॉलोनी को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु 2.2 6 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई जिसमें भविष्य में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों का विशेष तौर पर इलाज किया जा सके इसके साथ ही

 

एनएमडीसी हीरा परियोजना प्रबंधन ने स्वीकृत की राशि

पन्ना शहर के धर्म सागर तालाब के सौंदर्यीकरण एवं शहर वासियों के घूमने के उद्देश्य से चारों तरफ पाथवे के निर्माण हेतु एनएमडीसी द्वारा 1.26 करोड की राशि सीएसआर मद से स्वीकृत की गई हैं जिससे शहर के लोगों को मॉर्निंग वॉक एवं शारीरिक अभ्यास हेतु उपयुक्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा उक्त दोनों कार्यों पर शीघ्र क्रियान्वयन की कार्रवाई होगी बृजेंद्र सिंह के नििजी प्रयासों की बात यह दो बड़े कार्यय स्वीकृत हुए हैं धर्म सागर मेंंं लंबे समय से पांचवी की निर्माण की मांग होतीीी रही अब इस राशि के स्वीकृत हो जाने से एक साफ सुथरा पाठ्य में बनकर तैयार होगा जो मॉर्निंग वॉक के लिए एक उपयुक्त जगह बन जाएगी साथ ही दो पहाड़ियों की खूबसूरत वादियों के बीच शहर के लोग सुबह का समय गुजार सकेंगे क्योंकि यह मन एनएमडीसी हीरा कॉलोनी की सीएसआर से स्वीकृत है इस कारण यह दोनों काम शीघ्र होने कीी संभावना है इस काम की स्वीकृत होने से स्थानीय लोगों बुद्धिजीवी और उनके प्रशंसकोंं ने मंत्री बृजेंद्रर प्रताप सिंह को बधाई दी है 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी