✎ शिव कुमार त्रिपाठी
केंद्रीय मंत्री का टाइगर से दीदार
पाक भ्रमण कर मंत्री ने खुशी जाहिर की लेपर्ड टाइगर और क्रोकोडाइल देखा
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड का होगा विकास, पार्क से मिलेगा रोजगार
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने खेल मंत्री से पन्ना में खेल सेंटर खोले जाने की मांग भी की टाइगर रिजर्व की विविधताओं की दी जानकारी
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों के लिए देश दुनिया में फेमस है अब इसकी ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि टूरिस्टो को हर रोज बाघ देखने को मिल रहे हैं यही कारण है कि बड़ी संख्या में इन दिनों टूरिस्ट पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं आज केंद्रीय गृह एवं खेल राज्यमंत्री निशित प्रमाणिक पन्ना टाइगर रिजर्व भ्रमण करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतानंद गौतम सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों के साथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री का सामना दो बाघों से हुआ और बहुत देर तक टाइगरों का दीदार करते रहे कि पटोला में भले ही यह दोनों भाग थोड़ा दूर रहे हो लेकिन एक झलक पाने के लिए सभी लोग उत्साहित थे मंत्री निशित प्रमाणिक ने बाघ देखने के बाद खुशी का इजहार किया इस बीच जब मंत्री प्रवेश कर रहे थे तभी जोड़ी के पास एक लेपर्ड सामने से आते दिखाई दिया अपनी मदमस्त चाल में घूम रहे इस तेंदुए को देखकर मंत्री और सांसद उत्साहित हो गए पीपल टोला में जब मंत्री बाघ दर्शन कर रहे थे तभी बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच गए क्योंकि इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व फुल हाउस चल रहा है
35 जिप्सी आज प्रवेश कर टूरिस्टो को घुमाने अंदर गई थी जैसे ही इसकी सूचना मिली कि 2 भाग दिखाई दे रहे हैं सभी टूरिस्ट वहीं पहुंच गए और बहुत देर तक बाघ दर्शन किया इसके बाद मंत्री अपने दल बल के साथ वोटिंग करने गए जहां उन्होंने क्रोकोडाइल देखा टाइगर रिजर्व भ्रमण करने के बाद प्रक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाघ दर्शन उत्साहित करने वाला है हमारे बंगाल टाइगर जैसे ही हेल्दी बाघ है लगातार बाघों का बढ़ना एक शुभ संकेत है उन्होंने कहा कि पन्ना की पहचान भले ही अभी तक हीरा और मंदिरों से रही हो लेकिन अब निश्चित ही बाघ के कारण पन्ना देश दुनिया में पहचाना जाएगा
इस बीच भाजपा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहां की पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और सभी को टाइगर देखने को मिल रहे हैं निश्चित ही पन्ना टाइगर रिजर्व से अब यहां रोजगार बढ़ेगा और एक पूरक रोजगार का विकल्प हमको पन्ना टाइगर रिजर्व से मिलेगा उन्होंने कहा कि पन्ना की पहचान पूरी दुनिया में बाघों के कारण बढ़ी है और हर रोज बाघ देखने को मिल रहे हैं इस बीच उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की कहां केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए हजारों करोड़ का बजट स्वीकृत हो गया है इस डैम के बन जाने से पानी की बचत होगी और पूरे बुंदेलखंड में पीने और सिंचाई के लिए पानी मिलेगा
इस बीच बृजेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री से बात करते हुए क्षेत्र के विकास के सहयोग की बात कही और उन्होंने कहा कि पन्ना में खेल सेंटर बन जाने से खिलाड़ियों को उचित मंच मिलेगा इस बीच बृजेंद्र प्रताप सिंह जो वाइल्ड लाइफ का अच्छा ज्ञान रखते हैं मंत्री को पार्क के बारे में और यहां मौजूद वाइल्डलाइफ की विविधताओं और पाक की विशेषताएं बताते रहे जिससे सभी महत्वपूर्ण व्यक्ति पाक भ्रमण कर उत्साहित रहे•
इसके पहले मंत्री की अगवानी गेट पर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा एसपी धर्मराज मीणा सहित वन विभाग के अधिकारियों ने की पूरी व्यवस्था में पुलिस राजस्व और वन अधिकारी चुस्त-दुरुस्त रहे रेंजर श्रीवास्तव स्वयं मंत्री को पार्क भ्रमण कराते रहे पार्क घूमने के बाद 10:00 बजे मंत्री जब बाहर आए तो उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और फिर डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा से मुलाकात कर उनकी तारीफ की निश्चित ही जिस तरह से बाघों की संख्या तेजी से पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ रही है लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है और यहां बाघ देखने के लिए लोग बड़ी दूर दूर से आ रहे हैं
ज्ञात हो कि पन्ना टाइगर रिजर्व देश-दुनिया में बाघों की खात्मे के लिए कुख्यात रहा है लेकिन 2010 के बाद से जब बाहर से चार फीमेल और एक ईमेल टाइगर को लाकर यहां छोड़ा गया तब से बाघों की संख्या तेजी से बढ़ी है अब 70 से अधिक टाइगर पन्ना टाइगर रिजर्व में है और पर्यटकों को हर रोज बाघ दर्शन हो रहे हैं आज मंत्री को दो बार एक साथ दिखाई दिए जिससे टूरिस्ट खुश है यही बाग अपना की पहचान बन रहे हैं और मध्य प्रदेश का टाइगर स्टेट का खोया हुआ दर्जा ही पन्ना के कारण वापस मिला है और जो भी महत्वपूर्ण व्यक्ति यहां आता है एक बार पन्ना टाइगर रिजर्व की शेयर जरूर करना चाहता है ऐसा ही केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक ने आज किया उनके साथ गृह मंत्रालय और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे