✎ शिव कुमार त्रिपाठी
बीटेक के छात्र अपहरण में शामिल
6 हिरासत में
20लाख की फिरौती वसूली
चित्रकूट के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस से हुआ था दो सगे भाइयों का अपहरण
घटना के 1 किलोमीटर दूर ही 3 दिन तक रखे रहे किसी को खबर नहीं लगी
भारी पुलिस बल तैनात
शोक और दहशत का माहौल
चित्रकूट भले ही डकैतों के आतंक के लिए बदनाम रहा हो पर जो जघन्य अपराध बड़े-बड़े डकैतों ने नहीं किया यह दिल दहला देने वाली घटना पढ़े-लिखे छात्रों ने कर डाली पैसे के लिए चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बी टेक जैसी प्रतिष्ठित डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों ने मिलकर 20लाख फिरौती के लिए दो मासूम बच्चों का अपहरण किया और पैसा वसूलने के बाद इन दोनों सगे भाइयों को हाथ पैर बांधकर जिंदा जमुना नदी में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले इन पढ़े-लिखे इंजीनियर छात्रों के हाथ भी नहीं काँपे दोनों मासूमों की लाश up बांदा जिले के ऑगासी के पास जमुना नदी में मिली है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की और धर पकड़ अभियान शुरू हो गया है इनको उठाया 20 लाख की फिरौती के बाद जो कॉल डिटेल सामने आए हैं
जिसमें अभी जो खबरें सामने आई है उसमें ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एक सुरक्षा अधिकारी का बेटा चित्रकूट के प्रतिष्ठित पुरोहित का पुत्र सहित 6 छात्र शामिल है जिसे पुलिस ने राउंडअप कर लिया है
इस जघन्य दिल दहला देने वाली घटना को सुनकर हर कोई बेहद दुखी है
जो अभी सूचनाएं मिली है उससे पता चला है कि अपहरण वाली घटना के बाद वही नजदीक एक किराए के मकान पर इन छात्रों को बेहोशी की हालत में रख लिया गया था अगर आसपास के इलाके में तलाशी ली जाती तो शायद इनका पता चल सकता था जानकी कुंड पानी टंकी के पास वाले मोहल्ले में किसी मकान में रखा था और 3 दिन बाद वह इन बच्चों को ले गए
स्कूल प्रबंधन ने की थी एक लाख की घोषणा
चित्रकूट की सबसे प्रतिष्ठित संस्था द्वारा इस इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया जाता है जहां से इन बच्चों का अपहरण किया गया था इसके बाद से प्रबंधन बेहद हताश परेशान था प्रमुख संचालक 2 दिन तक भोजन नहीं कर सके उन्होंने सूचना देने वालों को ₹1लाख पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी बताया जा रहा है कि इसी संस्था से जुड़े एक बड़े पुरोहित के बच्चों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिससे और भी लोग परेशान हैं और दहशत के माहौल में लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे
बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है सिलसिलेवार पुलिस अब घटना को उजागर करेगी फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाले नरपिशाचो को हिरासत में ले लिया गया है