ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

विधायक क्रिकेट कप पन्ना ने जीता,, छत्रसाल स्टेडियम के निर्माण का शिलान्यास सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया

विधायक क्रिकेट कप पन्ना ने जीता,, छत्रसाल स्टेडियम के निर्माण का शिलान्यास सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया

•सांसद खेल महोत्सव से होगा
ग्रामीण खेलों एवम खिलाड़ियों का विकास – बी डी शर्मा

(शिवकुमार त्रिपाठी)-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष एवं सांसद  विष्णु दत्त शर्मा ने आज भाजपा कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव समिति की बैठक ली , एवं छत्रसाल स्टेडियम के निर्माण का शिलान्यास किया 3 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पवेलियन के शिलान्यास एवं विधायक कप के फाइनल मैच मैच का आनंद उठाया एवं विजेता टीम को विधायक ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया साथ ही नजर बाग स्टेडियम का नाम बदलकर छत्रसाल स्टेडियम किए जाने की घोषणा भी की इस दौरान जिले की क्रिकेट प्रेमी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे
बैठक में सांसद श्री शर्मा ने कहा इस महोत्सव में ऐसे खेलों का चयन किया गया है जो ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाए उभर कर सामने आएगी,
श्री शर्मा ने कहा खेल महोत्सव में जीती हुई टीम को प्रदेश स्तर तक पुरस्कृत किया जाएगा

श्री शर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देश के खिलाड़ियों की चिंता की और उन्होंने सीधे खिलाड़ियों से बातचीत की इन खिलाड़ियों का खेल के क्षेत्र में विकास हो इसके लिए अच्छे कोच एवं अच्छे प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों का भी चयन किया और उन्हें हर एक मदद की खेल खेल में ही व्यक्ति राष्ट्रभक्ति भी सीखता है एक दूसरे से जोड़ता है

 


जब एक ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी को मौका मिलता है तो अपनी प्रतिभा को देश को दिखा पाता है
ऐसे मौके ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलते रहे इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने प्रयास किए और हम सब सांसदों को भी उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र से अच्छी प्रतिभाओं का चयन करें और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं देश का नाम रोशन कर सकें
श्री शर्मा ने कहा कि पन्ना जिले के सभी 15 मंडलों में खेल से जुड़े हुए लोगों को इस महोत्सव में जोड़ना है और अच्छी प्रतिभाओं के चयन का प्रयास करना है बैठक में ही प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ष संगठन वर्ष है हमें अपने कार्य का विस्तार करना है साथ ही बूथ को मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी द्वारा जो समर्पण निधि का अभियान चलाया जा रहा है उसमें हम सबको एक साथ मिलकर काम करना है ताकि हम
श्रद्धे कुशाभाऊ ठाकरे जी के इस जन्म शताब्दी वर्ष पर उनके द्वारा ही बनाई गई संगठन को चलाने वाली समर्पण अभियान की योजना को सफल व सार्थक बनाना है
मुझे प्रसन्नता होती है कि आज 91% बूथ डिजिटल हो गए हैं हमारे कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक कार्य किया है
इस मौके पर प्रदेश शासन के मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना के लोगों का खेलों से सम्बन्ध पहले से ही रहा है यहां के कई छात्र-छात्राएं स्टेट ओर प्रदेश खेलने गए हैं इस महोत्सव के दौरान ऐसे प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा इसके बाद भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक  श्रवण मिश्रा ने खेल महोत्सव की कार्य।योजना पर प्रकाश डाला
सांसद खेल महोत्सव की सफल संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य रुप से जिला संयोजक  सुशील त्रिपाठी जी को नियुक्त किया गया है इसके अलावा। समस्त मंडलों के अध्यक्ष विधायक गण नगर पालिका अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष और खेल समिति के सदस्य इस आयोजन समिति में शामिल रहेंगे .

 

परशुराम मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपन

निर्माणाधीन परशुराम मंदिर में सांसद एवं मंत्री ने किया वृक्षारोपण

पन्ना शहर के बाईपास के पास ब्राह्मण समाज द्वारा बनवाए जा रहे भगवान परशुराम जी की मंदिर परिसर पर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने परिसर में पार्क निर्माण के लिए फलदार वृक्ष का वृक्षारोपण किया पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की मौजूदगी में हुए इस वृक्षारोपण को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जोड़ा गया है इस बीच सांसद बीडी शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मंदिर का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली इस बीच संचालन समिति ने आसपास की जमीन को खूबसूरत बनाने के लिए अतिथियों से अनुरोध किया तब सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल बाईपास और धाम मोहल्ला की ओर आने वाली सड़क के मध्य की संपूर्ण जमीन पर एक विकास योजना तैयार कर खूबसूरत परिसर निर्माण का प्लान तैयार करने के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को आदेश दिए अतिथियों ने कहा कि बाईपास के किनारे यह जो जमीन है इसमें अच्छा वृक्षारोपण कराया जाए एवं एक उद्यान का निर्माण हो जो पर्यटकों और खासकर पन्ना शहर में आने जाने वाले लोगों को आकर्षित कर सके इतना ही नहीं बाजू में स्थित मिर्जा राजा की तलैया को सुंदरीकरण करने को कहा गया कहां मिनी स्मार्ट सिटी के माध्यम से इस तालाब का सुंदरीकरण किया जाए जिससे सुबह और शाम लोग भ्रमण में आ सके, विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कि यहां से बाईपास होकर गुजरता है कलेक्टर परिसर नजदीक है इस स्थान को के विकसित हो जाने से नगर की खूबसूरती और बढ़ेगी, लोग आकर्षित होंगे जब समिति के लोगों ने यहां एक बोरवेल कराने का अनुरोध किया तब उन्होंने तत्काल नगरपालिका को आदेश दिया कहां शीघ्र ही यहां एक बोरवेल कराया जाए जिससे यहां के वृक्षों और आने जाने वाले लोगों को पानी उपलब्ध हो सके कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने तत्काल कहा कि नगरपालिका से शीघ्र ही यहां बोर कराया जाएगा मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र को खूबसूरत बनाना हमारी प्राथमिकता है इस कारण प्रशासन को आदेश दिए गए हैं कि यहां का संपूर्ण प्लान एक साथ तैयार करें यहां एक सामुदायिक भवन की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है इसलिए सांसद या विधायक निधि से एक सामुदायिक भवन एवं सुविधा केंद्र बनाया जाएगा इस दौरान परशुराम ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी, विष्णु पांडे, रविंद्र शुक्ला , मनीष मिश्रा प्रमोद पाठक दीपक तिवारी स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी बृजेंद्र गर्ग, रामअवतार बबलू पाठक ,शिवकुमार त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी