ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

पन्ना की कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक के जेष्ठ पुत्र का निधन,

पन्ना की कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक के जेष्ठ पुत्र का निधन,

पन्ना जिले की कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक के जेष्ठ पुत्र का निधन

मिलनसार और प्रतिभावान था अनुराग

अनुराग दीप के जीवित अवस्था का चित्र

(शिवकुमार त्रिपाठी) कांग्रेश पार्टी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के जेष्ठ पुत्र अनुराग दीप पाठक का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है 35 वर्षीय अनुराग दीप न्देवेंद्रनगर तहसील की देवरीगढ़ी हल्के में पटवारी पद पर पदस्थ थे उनका एक्सीडेंट देर रात मोहन निवास चौराहे में हुआ उन्हें घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया प्राथमिक उपचार चल ही रहा था कि हृदय गति रुक गई शारदा पाठक के परिवार में पड़े इस वज्रपात से पूरा परिवार टूट गया है

अनुराग

इस हृदय विदारक घटना से चाहने वालों मैं शोक व्याप्त हो गया जैसे ही इस घटना की जानकारी लगते ही  बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए अनुराग दीप की अंत्येष्टि सुबह स्थानीय मुक्तिधाम में की जाएगी नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शारदा पाठक के 2 बेटे थे  होनहार अनुराग दीप उर्फ अन्नू ने अभी हाल में psc का प्री एक्जाम अच्छे नंबरों से पास की है मेंस की तैयारी कर रहा था,,वह मिलनसार और प्रतिभावान थे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी