ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पं मुकेश नायक के समर्थन में ज्योतिरादित्य की जनसभा 11:30 बजे,,, शाहनगर की MPEB ग्राउंड में विशाल जनसभा

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पं मुकेश नायक के समर्थन में ज्योतिरादित्य की जनसभा 11:30 बजे,,, शाहनगर की MPEB ग्राउंड में विशाल जनसभा

मुकेश नायक के पक्ष में सफा करने शाह नगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक मुकेश नायक के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया शाह नगर आ रहे हैं हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 बजे सिंधिया शाह नगर खेल ग्राउंड पहुंचेंगे और इसके बाद वे शाह नगर कस्बे में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारियां की है और बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है पुलिस ने भी सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए मुकेश नायक ने आम नागरिकों और कांग्रेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से से इस जनसभा में पहुंचने की अपील की है मुकेश नायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में वक्त बदलाव का है और लोग कांग्रेश को भारी समर्थन कर रहे हैं महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत होगा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी