ताज़ा खबर
भाजपा ने नहीं किया बुंदेलखंड का विकास,,, भरत मिलन के पक्ष में की रोशनी यादव ने जनसभा, उमड़ी भीड़ कांग्रेस समस्या है, भाजपा समाधान - आदित्यनाथ,,, भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में की सभा मांगे वोट पन्ना जिले में पवई मे 16, गुनौर में 9 और पन्ना में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में,,,, मुख्यमंत्री ने देवेंद्रनगर में डॉक्टर राजेश वर्मा के पक्ष में की सभा पन्ना टाइगर रिजर्व का अकोला गेट शुरू ,,पहले दिन ही बाघ दर्शन

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पं मुकेश नायक के समर्थन में ज्योतिरादित्य की जनसभा 11:30 बजे,,, शाहनगर की MPEB ग्राउंड में विशाल जनसभा

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पं मुकेश नायक के समर्थन में ज्योतिरादित्य की जनसभा 11:30 बजे,,, शाहनगर की MPEB ग्राउंड में विशाल जनसभा

मुकेश नायक के पक्ष में सफा करने शाह नगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक मुकेश नायक के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया शाह नगर आ रहे हैं हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 बजे सिंधिया शाह नगर खेल ग्राउंड पहुंचेंगे और इसके बाद वे शाह नगर कस्बे में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारियां की है और बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है पुलिस ने भी सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए मुकेश नायक ने आम नागरिकों और कांग्रेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से से इस जनसभा में पहुंचने की अपील की है मुकेश नायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में वक्त बदलाव का है और लोग कांग्रेश को भारी समर्थन कर रहे हैं महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत होगा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी