ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

नामांकन :- पन्ना में अनुपमा चरण सिंह यादव ने नहले पर दहला मारा, शिवजीत सिंह और बृजेंद्र प्रताप सिंह मैदान पर, मुकेश नायक,भुवन विक्रम सिंह और प्रहलाद लोधी ने पवई से पर्चा भरा, गुनौर से शिवदयाल बागरी और राजेश आमने सामने

नामांकन :- पन्ना में अनुपमा चरण सिंह यादव ने नहले पर दहला मारा, शिवजीत सिंह और बृजेंद्र प्रताप सिंह मैदान पर, मुकेश नायक,भुवन विक्रम सिंह और प्रहलाद लोधी ने पवई से पर्चा भरा, गुनौर से शिवदयाल बागरी और राजेश आमने सामने

अप्रत्याशित तरीके से भाजपा ने टिकट बदली गई 24 घंटे से चर्चा का विषय
मंत्री कुसुम महदेले की मौन खामोशी
बसपा से टिकट पाने वाले महेंद्रपाल वर्मा की टिकट कटी अनुपमा चरण सिंह यादव ने बहुजन समाज पार्टी से भरा पर्चा
भाजपा से बगावत कर जयप्रकाश चतुर्वेदी ने भरा पर्चा
भुवन विक्रम सिंह ने कांगरे छोड़ सपा का दामन थामा
पवई से मुकेश नायक प्रहलाद मोदी आमने सामने
पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह शिवजीत सिंह और अनुपमा चरण सिंह यादव मैदान में
गुनौर से शिवदयाल बागरी और राजेश वर्मा के बीच होगी टक्कर

(शिवकुमार त्रिपाठी)

2018 के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सबसे ज्यादा गहमागहमी पन्ना जिले में रही है सभी राजनीतिक पार्टियों के महत्वपूर्ण प्रत्याशियों ने आज ही पर्चे भरे भाजपा और कांग्रेस में बगावत के बीच आज पन्ना विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और पवई से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश नायक ने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर पर्चा दाखिल किया है लेकिन दोनों ही नेताओं को अपनी ही पार्टी के मजबूत प्रत्याशियों से बगावत देखने को मिल रही है
3 बार के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी ने भाजपा छोड़कर निर्दलीय पर्चा भरा है इसी तरीके से पवई विधानसभा से पूर्व बाहुबली नेता अशोक वीर विक्रम सिंह भैया राजा के पुत्र भुवन विक्रम सिंह उर्फ केशु राजा ने कांग्रेश छोड़ कर समाजवादी पार्टी से पर्चा भर दिया जिले की 3 विधानसभाओं से भारी गहमागहमी के बीच नामांकन दाखिल किए गए गुनौर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के शिवदयाल बागरी और भाजपा से राजेश वर्मा ने पर्चे भरे हैं जिले की कद्दावर नेता कुसुम मेहदेले की टिकट कटने के बाद उनके परिवार से कोई भी आदमी किसी के ना समर्थन में सामने आया ना विरोध में घर पर शांति बनी रही

पन्ना जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से ही आज भारी गहमागहमी थी शहर के दूर चौराहों से भारी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी चुनाव पर्यवेक्षक लगातार नामांकन स्थल का जायजा ले रहे थे इसी बीच जैसे ही 11:00 बजे प्रत्याशियों ने आकर पर्चा भरना शुरू कर दिया सबसे ज्यादा चर्चा बगावत और टिकट कटने को रही क्योंकि पवई विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किए गए बृजेंद्र प्रताप सिंह को अचानक पवई से बदलकर पन्ना भेज दिया गया और पवई विधानसभा में कम राजनीतिक भजन के प्रत्याशी प्रहलाद लोधी को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं ने चौका दिया नामांकन भरने पहुंचे पूर्व मंत्री और विधायक मुकेश नायक ने कहा कि चुनाव में किसी को कमजोर नहीं आंकना चाहिए पर उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उनकी जीत अच्छे मतों से होगी

पवई विधानसभा से सपा का पर्चा भर चुके प्रहलाद मोदी ने भाजपा की टिकट पाकर खुशी जाहिर की और कहा कि बड़ी पार्टी ने टिकट दिया है चुनाव जीत लूंगा और जनता के विश्वास पर खरा उतर लूंगा

पन्ना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिवजी सिंह और भैया राजा ने नामांकन दाखिल किया और उनके मुकाबले पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को अचानक टिकट बदलकर पन्ना भेजा गया है उन्होंने भी अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया शिवजीत सिंह ने अपनी जीत का भरोसा जताया है

बगावत झेल रहे बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा रूठो को मना लेंगे और पार्टी ने पवई से पन्ना भेजकर जो आदेश दिया है उसी आधार पर नामांकन दाखिल कर अपनी जीत का विश्वास प्रकट किया

बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल करने के बाद अनुपमा चरण सिंह यादव ने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने मेरे ऊपर विश्वास किया है पन्ना कि लोग मुझे जीत आएंगे और जो पलायन यहां की मुख्य समस्या है रोजगार की तलाश में पन्ना के लोगों को दूर भटकना नहीं पड़ेगा यही रोजगार उपलब्ध कर आऊंगी

इसी तरह गुनौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिवदयाल बागरी और राजेश वर्मा ने पर्चा भरे हैं और दोनों ने अपनी अपनी जीत सुनिश्चित बताएं शिवदयाल बागरी ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार मेरी पहली प्राथमिकता है

भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने भी जीत का दावा किया है

बगावती तेवर दिखाकर समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व विधायक और बाहुबली नेता रहे स्वर्गीय अशोक वीर विक्रम सिंह भैया राजा के पुत्र भुवनविक्रम सिंह ने जीत का दावा किया है और बोला कि क्षेत्र की जनता जरूर हम जैसे युवाओं पर भरोसा करती है चुनाव लड़कर उन्होंने मुकेश नायक के लिए मुश्किलें पैदा कर दी अपनी मां आशारानी सिंह और परिवार के सभी सदस्यों के साथ पहुंचे थे

तीन बार के भाजपा जिलाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे जयप्रकाश ने कहा कि अब मैं भाजपा में नहीं हूं और भाजपा को हराना मेरा उद्देश्य है जनता मुझ पर जरूर विश्वास करेगी कहा भाजपा अपने लक्ष्य से भटक गई है और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं बचा
वहीं बगावती तेवर अपनाते हुए आम आदमी पार्टी से अनिल तिवारी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है

व्यू सपाक्स आम आदमी पार्टी शिवसेना और निर्दलीय सहित बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं जिसमें प्रमुख रूप से पन्ना विधानसभा से पहले प्रत्याशी रह चुके महेंद्र पाल वर्मा का टिकट कट जाने से दुखी मन निर्मली लड़ने का फैसला किया है इसी तरह अन्य प्रत्याशियों ने भी जोर आजमाइश की और निर्दलीय परीक्षा भरे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी