ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त

अंतिम मतदाता सूची की सत्यापित कॉपी और हस्ताक्षर न होने के चलते हुआ फॉर्म निरस्त

 

(शिवकुमार त्रिपाठी)-खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी मीरा यादव का आज नामांकन फॉर्म कलेक्टर पन्ना जो रिटर्निंग ऑफिसर हैं उनके द्वारा निरस्त कर दिया निरस्त की वजह है नामांकन फार्म में सत्यापित मतदाता सूची का ना होना और नामांकन फार्म में हस्ताक्षर ना होना इसके चलते उनका नामांकन निरस्त कर दिया है नामांकन निरस्त होने पर सपा पार्टी के लोग और कांग्रेसी लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे मीरा यादव के पति ने कहा कि यह हमारे साथ नाइंसाफी हुई है और हम हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की शरण लेंगे मीरा दीप नारायण का परिचय निरस्त होना निर्वाचन के लिए बड़ी खबर है जैसे ही इसकी सूचना मिली बड़ी संख्या में पत्रकार और लोग कैरेक्टर कार्यालय पहुंच गए मीरदीप नारायण लगातार कलेक्टर से मिलने की कोशिश करते रहे कि हम किसी तरह हमारा नामांकन सही हो जाए क्योंकि बड़ी छुट्टियां थी कांग्रेस की नेता भी इस घटना से आहत है

हालांकि इस पूरे मामले पर कलेक्टर पन्ना ने कोई भी मीडिया को बयांन नहीं दिया उन्होंने कहा कि फॉर्म जरूर निरस्त किया है कलेक्टर सुरेश कुमार ने मीडिया से दूरी बनाई हालांकि स्कूटनी के बाद 18 आवेदन वेद पाए गए हैं जिसमें से बहुजन समाजवादी पार्टी से कमलेश पटेल शक्ति चेतना पार्टी से गीरेंद्र सिंह अब कल 14 विद्या नामांकन पत्र बचे हैं

 

दाल में कुछ काला

मीरा दीपनारायण यादव दंपति दोनों लोग मिलकर कई छोटे बड़े चुनाव लड़ चुके हैं दीप नारायण यादव स्वयं उत्तर प्रदेश से विधायक थे मीरा यादव निवाड़ी से विधायक रह चुकी है अभी हाल में संपन्न हुई चुनाव में उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन इतना राजनीतिक अनुभव होने की बावजूद उन्होंने फॉर्म में पुरानी वोटर लिस्ट क्यों लगाई और फार्म पर एक जगह हस्ताक्षर करना क्यों भूल गई यह यक्ष प्रश्न है इसकी भी लोग समीक्षा कर रहे हैं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी