ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

स्टाफ नर्स पॉजिटिव मिली ,,,पन्ना जिला चिकित्सालय में कोरोना की दस्तक,,, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप,, मरीजों की संख्या हुई 20

स्टाफ नर्स पॉजिटिव मिली ,,,पन्ना जिला चिकित्सालय में कोरोना की दस्तक,,, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप,, मरीजों की संख्या हुई 20

<स्टाफ नर्स पॉजिटिव मिली

पन्ना जिला अस्पताल पहुंचा कोरोला

स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

धाम मोहल्ले भारी पुलिस बल तैनात

प्राणनाथ मंदिर का छेत्र बनेगा कंटेनमेंट जोन

जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 20 हुई स्वस्थ भी हुए

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में कोरोना लगातार पांव पसारता जा रहा है अब तो इसने जिला चिकित्सालय स्टाफ में भी जगह बना ली है जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया यहां ड्यूटी करने वाली एक नर्स करोना पॉजिटिव पाई गई है जो सैंपल कलेक्ट करने में ड्यूटी कर रही थी उसका बेटा छोटा है इसके बावजूद कोरोनावायरस संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी कर साहस का परिचय देने वाली नर्स को कोरोना हो गया उसकी तबीयत 4 दिन पहले से ही खराब हुई थी 2 दिन पूर्व उसका सैंपल लिया गया था जिसकी आज देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जैसे ही इसकी खबर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को लगी आनन-फानन में शहर के प्राणनाथ मंदिर क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस का जमावड़ा हो गया और तत्काल रिस्पांस टीम ने मैदानी क्षेत्र में काम संभाल लिया और तत्काल उसके प्रथम संपर्क के व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है चुकी इस नर्स के पति मंदिर में पुजारी भी है इसलिए प्रथम संपर्क का क्षेत्र बड़ा हो सकता है और यह नर्स एक्टिव पर्सन है इस कारण से कई लोगों के सीधे संपर्क मैं होने की संभावना है अस्पताल परिसर में ड्यूटी के दौरान बहुत से कर्मचारी अधिकारियों के संपर्क में आई है इस कारण से गंभीर चिंता का विषय बन जाता है
संक्रमित पाई गई नर्स ने फोन पर बात करते हुए बताया कि पन्ना शहर में जो प्रथम पॉजिटिव मरीज मिला है उसके सैंपल के दौरान त्रुटि हो गई थी संभव है उसी दौरान मुझे संक्रमण हो गया, उक्त नर्स शाहशिक है और उम्मीद है शीघ्र ही कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ होकर घर वापस पहुंचेगी, उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया है

डॉक्टर एलके तिवारी ने बताया कि नर्स के प्राइमरी कांट्रैक्ट का पता लगाया जा रहा है और कुछ देर पूर्व भी इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है इसलिए जो गाइडलाइन है उसके अनुसार रिस्पांस टीम काम करने लगी है कुछ देर पूर्व ही अपडेट जारी किया गया है

स्वास्थ्य विभाग का प्रेस नोट अपडेट

करोना अपडेट दिनांक 1 जून 2020 कल दिनांक 31 तारीख को 24 सैंपल भेजे गए थे जिसमें से एक स्वास्थ्य कर्मचारी का सैंपल जो सैंपल कलेक्शन की ड्यूटी पर था की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसे आइसोलेट किया जा रहा है एवं इनके प्राइमरी कांटेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है आज दिनांक तक कुल 20 केस पॉजिटिव चुके हैं जिसमें से तीन स्वस्थ हो चुके हैं एवं उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है 17 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं इन सभी का स्वास्थ्य ठीक है सीएमएचओ पन्ना


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी