✎ शिव कुमार त्रिपाठी
तरुण पाठक की टीम के कार्य प्रशंसनीय :- मंत्री बृजेंद्र सिंह
दुर्गा जी के साथ लड्डू गोपाल और कन्हैया की अठखेलियां
बलदेव जी मंदिर में वैष्णो देवी की गुफा और पिंडी दर्शन
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में दशहरे की साथ ही नवरात्रि का महोत्सव संपन्न हो गया शहर में जगह-जगह दुर्गा माता की प्रतिमा विराजमान की गई थी भक्ति और आराधना के साथ पूरे 9 दिन तक लोगों ने दुर्गा मां की साधना की भक्ति संगीत साधना और उल्लास के बीच अनुभूति ग्रुप में भी इंद्रपुरी स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जिसमें गरबा महोत्सव खास था शहर की चयनित प्रतिभागियों ने इस महोत्सव में हिस्सेदारी की और संगीत की मधुर धुन में सभी ने पूरे उत्साह के साथ गरबा किया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं भक्तों पहुंचे अंतिम दिन समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र सिंह पहुंचे और उन्होंने देवी मां की आरती की इसके बाद आयुषी मंचीय कार्यक्रम से संबोधित करते हुए बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अनुभूति ग्रुप के संयोजक तरुण पाठक की टीम की तारीफ की और कहा जो महानगरों में दुर्गा महोत्सव के दौरान गरबा खेलने का माहौल रहता है वैसा ही आयोजन कर एक अच्छा कार्य किया है आगे संबोधित करते हुए मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कुरौना की बीच लोगों को सीमित दायरे में रहकर अपना जीवन गुजारना पड़ा है अब जिला पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो गया है कोरोनावायरस इन का पालन करते हुए त्यौहार महोत्सव मनाए उन्होंने कहा कि जिस उत्साह और उमंग के साथ सभी लोगों ने गरबा किया है उसी उत्साह के साथ पन्ना के विकास में अपनी सहभागिता निभाएं नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें अभी पर्याप्त स्थान सार्वजनिक आयोजन के लिए नहीं है मेरा प्रयास होगा इस स्थान पर एक स्थाई मंच बन जाए और पन्ना को पर्यटन के नक्शे में जोड़ने के साथ रोजगार के अवसर सृजित करने हैं जिससे पन्ना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके इस बीच पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा की कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाना है उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि हम लोगों को शीघ्र कोरोना जैसी घातक बीमारी से मुक्ति दिलाएं जिससे समाज का हर व्यक्ति सामान्य जीवन यापन कर सके इस बीच मंच से मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश शासन के अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार , व्यवसाई लोकेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव, भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह शिवम चंनपुरिया, रविंद्र सिंह का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया
संगीत की मधुर धुन के बीच खूबसूरत पोशाकों से सजी युवतियां तब नाचने लगी जब देवी गीतों की मधुर संगीत वाद्य यंत्रों से बज उठा गरबा देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे भक्तजनों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया इस बीच पन्ना की इस चौथे गरबा महोत्सव की सभी ने तारीफ की और कहा कि इस तरह की आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लोगों को उचित मंच मिलता है और प्रतिभाएं भी सामने निखर कर आती है अनुभूति ग्रुप द्वारा आयोजित इस गरबा महोत्सव में प्रमुख रूप से भाजपा नेता तरुण पाठक, राजकुमार वर्मा कैलाश गुप्ता दीपेश ब्यास, आशीष मिश्रा आशु, सहित अनुभूत ग्रुप के सदस्यों का प्रमुख योगदान रहा
बलदेव जी मंदिर में वैष्णो देवी की गुफा और पिंडी दर्शन
श्री बलदेव जी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा बड़े उत्साह और भक्ति के साथ दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया गया मंदिर में आयोजन समिति ने अनोखे अंदाज में मां वैष्णो देवी का दरबार सजाया बलदेव बाग से श्रद्धालु भक्तों को प्रवेश करा कर हूबहू माता वैष्णो देवी के दरबार का वास्तविक एहसास कराने के उद्देश्य अनोखे अंदाज में गुफा बनाई गई और ठंडे पानी एवं फुहारों के साथ ऐसा अनुभव कराया गया जैसे भक्तों वैष्णो देवी माता के दरबार में पहुंच रहे हैं गुफा को वैष्णो देवी की गुफा की तर्ज पर ही सजाया गया और लंबी दूरी का सफर कर और गुफा के रास्ते प्रवेश करते हुए श्रद्धालु भक्तों को अंत में वैष्णो देवी के दर्शन तीन पीढ़ियों की रूप में कराए जाते रहे
· जो लोग अब तक वैष्णो देवी नहीं जा पाए हैं उन्हें आज इस बार पन्ना में ही उस दरबार का वास्तविक एहसास कराने का प्रयास राजू गुप्ता द्वारा किया गया इसके लिए बलदेव दुर्गा उत्सव समिति की सभी सदस्यों की शहर में तारीफ हो रही है इतना ही नहीं उत्सव समिति की के लोगों ने वैष्णो देवी दर्शन के बाद जो भैरव नाथ के दर्शन किए जाते हैं वह दर्शन भी कराएं कुछ ऊंचाई पर चढ़कर भक्त भैरव नाथ के दर्शन करते और फिर बाहर निकल जाते मतलब साफ है दुर्गा उत्सव समिति ने इस बार श्रद्धालु भक्तों को जम्मू-कश्र स्थित वैष्णो देवी का दरबार पन्ना में ही बना दिया और पूरे जिले से आए श्रद्धालु भक्तों ने बड़े उत्साह से दर्शन किए
दुर्गा जी के साथ लड्डू गोपाल और कन्हैया की अठखेलियां
देवेंद्र सिंह यादव उर्फ बबलू द्वारा किशोर जी मंदिर के पास पंचम सिंह चौराहे में दुर्गा माता की स्थापना कर 9 दिन तक भक्ति साधना के देवी गीतों से पूरा माहौल ही भक्तिमय बना दिया यहां मां दुर्गा का दरबार तो सजाया ही गया यहां लगे हुए पेड़ में लड्डू गोपाल और कन्हैया की झांकियां सजाई गई रंग बिरंगी रोशनी से सजा यह दरबार शहर में आकर्षण का केंद्र रहा यहां हर भक्त एक बार दर्शन अवश्य करने पहुंचता था क्योंकि पूरे प्राकृतिक माहौल के साथ वृक्ष की शाखाओं में झूले डाले गए थे और उनमें भगवान श्री कृष्ण यानी किशोर जी बंसी लिए लोगों को मोहित कर रहे थे उत्साह संगीत साधना और श्रद्धा के इस संगम में लोगों को यहां विविध रूपों के दर्शन हुए सुंदर सजावट और बहुरंगी प्रकाश की रोशनी ने लोगों को कुछ समय के लिए भक्ति व जुड़ने के लिए मजबूर कर दिया शाम होते ही टीवी के कई तरह के भजन गूंजने लगते और कुछ पल शांति और श्रद्धा के साथ बिताने के लिए भक्त अवश्य पहुंचते रहे हैं यह दुर्गा पंडाल शहर में प्रमुख आकर्षण का केंद्र