ताज़ा खबर
धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ पन्ना के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, बढ़ाई गई अनुचित स्वास्थ्य बीमा की किस्त काम करने सहित तीन मांगों पर दिया ज्ञापन

पन्ना नगरपालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे के 2 वर्ष पूरे,, बधाई , , एक अरब 29 करोड़ के विकास कार्य,,,, साफ,सुंदर और विकसित पन्ना लक्ष्य

पन्ना नगरपालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे के 2 वर्ष पूरे,, बधाई , , एक अरब 29 करोड़ के विकास कार्य,,,, साफ,सुंदर और विकसित पन्ना लक्ष्य

2 वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए सुबह से लोगों ने दी बधाई

शाम को होगा अभिनंदन

 अब तक सर्वाधिक खर्च कर किया विकास कार्य,

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना नगर पात्रिका परिषद के दो साल का सफल कार्यकाल पूरा होने पर नगर पालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पाण्डेय को सुबह से भी ही लोग बधाई दे रहे हैं बड़ा बाजार स्थित उनके आवास पर पहुंच कर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने बधाई दी, इस दौरान मीना पांडे ने अपने 2 वर्ष की छोटे से कार्यकाल की उपलब्धियां गिरते हुए बताया  कि पत्रा शहर में विकास योजनाओं 1 अरब 29 करोड़ खर्च किए हैं। इसमें क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह का पूरा सहयोग मिला। इन दोनों नेताओं की मार्गदर्शन में नगर पालिका बहुत अच्छा काम कर पा रही है, हमारे कर्मचारी निरंतर पन्ना की काम में लगे हैं आप देख रहे होंगे कि पन्ना की तस्वीर बदली है, सांसद और विधायक की मार्गदर्शन में पन्ना में कई दूरगामी बड़ी योजनाएं स्वीकृत हुई है जिसका लाभ पन्ना को मिलेगा

नगर पालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक एक अरब 28 करोड़ 46 लाख की काम की जा चुके हैं जो 2 वर्ष के कार्यकाल में सबसे अधिक है

पेयजल और नई पाइप लाइन के लिए 42 करोड़

अपने 2 वर्ष की कार्यकाल की उपलब्धियां गिनती हुई मीना पांडे ने कहा कि विभिन्न मदों से 42 करोड़ से अधिक की राशि एकत्र कर नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और उसको मजबूत करने की काम किया जा रहे हैं अभी शहर के कई वार्डों में पाइप लाइन डाली जा रही है और शहर की जो नए वार्ड है वहां लाइन डाली जा चुकी है हो सकता है लोगों को असुविधा हो रही हो लेकिन कुछ समय में पन्ना की पूरी पेयजल समस्या खत्म हो जाएगी

2130 लोगों को मिले पीएम आवास

मीना पांडे ने बताया कि पन्ना नगर में जिन लोगों की कच्ची मकान बने थे उन्हें सरकार की योजना के तहत पक्का किया गया है अब तक 2130 लोगों को पक्के मकान दिए जा चुके हैं और भवन बनकर तैयार भी हो गए जिससे लोगों में खुशी है हमारे विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सांसद विष्णु दत्त शर्मा के सहयोग से नगर निरंतर विकास कर रहा है

361 नामांतरण प्रकरण स्वीकृत

पन्ना नगर में जब हमने कार्यभार संभाला था तब बड़ी संख्या में नामांतरण प्रकरण लंबित थे और लोक परेशान हो रहे थे हमने प्राथमिकता के आधार पर अब तक 361 लोगों के नामांतरण किए हैं और जो विवादित नामांतरण है उन्हें आपसी समझौते के आधार पर नामांतरण स्वीकृत कराए जा रहे हैं

सबका रखा ख्याल

पन्ना नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपना काम लेकर पढ़ने नगर पालिका आया है सभी का ध्यान रखा गया है किसी को भी निराश नहीं होने दिया गया अब समस्त नगर वासियों की मंशा अंशु पन्ना को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाया जा रहा है जिसकी व्यक्तिगत काम होते हैं प्राथमिकता के आधार पर हमारे नगर पालिका करती है हमारे जो कर्मचारी हैं उनकी वेतन को भी सुदृढ़ बनाया गया है समय पर वेतन दी जाती है जो डेली बेस पर कर्मचारी काम करते थे उन्हें कलेक्टर रेट प्रदान किया गया

चुनौतियां

 पन्ना नगर पालिका को अभी और कई महत्वपूर्ण कार्य करने हैं लेकिन इससे बड़ी चुनौती है यहां का अतिक्रमण क्योंकि अतिक्रमण हटाते हैं तो लोगों में असंतोष होता है अतिक्रमण नहीं हटते तो विकास कार्य पूर्ण करने में समस्या होती है ऐसी स्थिति में सामंजस्य बनाकर काम करना एक चुनौती होता है अभी हाल में दो जगह नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाया और भी जगह बाकी है, श्री जुगल किशोर लोक का निर्माण,  नगर में पार्किंग व्यवस्था,  नए बस स्टैंड का निर्माण,  नेशनल हाईवे में विद्युतीकरण,  पर्यटकों के आवागमन एवं सुविधाओं में विस्तार,   अवैध कालोनियों में सुविधा प्रदान करना,  नवनिर्मित 6 वार्ड को शहर की मुख्य धारा से जोड़ना,  तालाबों का अतिक्रमण और उनका गहरीकरण,  रोजगार के साधन के विस्तार और सहयोग सहित कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाने और उनको प्राथमिकता देना बाकी है, वर्तमान में पन्ना जिले से प्रदेश का सबसे ताकतवर नेतृत्व है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से हर असंभव कार्य को संभव किया जा सकता है इसलिए नगर पालिका को इन कामों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू करना चाहिए 

 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी