ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के चौड़ीकरण न होने से फिर हादसा, युवक की गई जान , सुबह लगा रहा जाम

राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के चौड़ीकरण न होने से फिर हादसा, युवक की गई जान , सुबह लगा रहा जाम

 

 राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण न होने से फिर हुआ हादसा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा

एक अन्य घटना में सुबह ट्रक फंसने से 1 घंटे रहा आवागमन अवरुद्ध

चौड़ीकरण ना होने से फूल ही मुसीबत

सड़क निर्माण में धांधली से मौत का ताण्डव जारी, 

सांसद बीडी शर्मा के प्रयास के बावजूद अभी नहीं हो रहा है चौड़ीकरणसड़क

(शिवकुमार त्रिपाठी)  पन्ना जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 39 चौड़ीकरण न होने के कारण में मौत का ताण्डव थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन हो रहे सड़क हादशों में बेकसूरों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। 12 सितंबर 2020 को एक बार फिर नेशनल हाईवे की सड़क उस वक्त खून से लाल हो गई जब सतना से छतरपुर की ओर जा रहा रहे ट्रक क्रमांक आर.जे. 20 जी.बी. 4042 ने बाईक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादशा इतना खौफनाक बताया जा रहा है कि देखने वाले भी घबरा गए, इस दर्दनाक हादशे में एक युवक ने घटना स्थल पर ही अपने प्राण त्याग दिए और दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा 100 डायल को फोन किया गया, 100 व पन्ना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। और घायल का इलाज जारी है, जो समाचार लिखे जाने तक बेहोस बताया जा रहा था। ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद से फरार बताया जा रहा है। बाईक में नंबर नहीं होने और युवकों के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से समाचार लिखे जाने तक दोनो की पहचान भी नहीं हो सकी थी। यह दर्दनाक हादशा नेशनल हाईवे 39 छतरपुर सतना रोड में काष्ठागार से आगे किलकिला फीडर के पास हुआ, लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे जैसी महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण इतना संकीर्ण किया जा रहा है कि हादशे थमने का नाम नहीं ले रहे।

दूसरी घटना में 1 घंटे रहा जाम नेशनल हाईवे की चौड़ीकरण ना होने के कारण सुबह एक ट्रक फस गया जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया और लंबी वाहनों की कतारें लगी रही आवागमन अवरुद्ध होने से लोग परेशान होते रहे इसकी सूचना के बाद क्रेन मशीन पहुंची और ट्रक को खींचकर रोड पर किया गया तब 1 घंटे बाद जाम खुल सका यह कोई नई बात नहीं है तमाम प्रयासों के बाद भी सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है

सांसद के प्रयास के बाद भी नहीं चालू हुआ चौड़ीकरण

ऐसा नहीं कि इस मार्ग के निर्माण और चौड़ीकरण न होने की जानकारी लोगों को नहीं है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने 2 माह पूर्व इसमें संज्ञान भी लिया था बड़े अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई थी केंद्रीय  मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी लिखा जब मामला सामने आया तो ज्ञात हुआ कि वन विभाग ने एनओसी रद्द कर दी और जो नई एनओसी दी है उसमें सड़क को चौड़ा करने की अनुमति नहीं दी गई है इस कारण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने पन्ना से लेकर राजा बहार के बीच में सड़क का चौड़ीकरण प्रोजेक्ट ही कम कर लिया इस कारण से अब रोड चौड़ा नहीं बन पा रहा है इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश को कहा है कि वन विभाग से एनओसी दिलाई है तब यह रोड चौड़ा हो पाएगा मतलब साफ है की क्षेत्रीय सांसद के इतने ताकतवर होने के बावजूद वन विभाग ने अभी तक एनओसी नहीं दी जिससे इस सड़क का चौड़ीकरण हो सके और इसका खामियाजा आम लोगों को अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ रहा है हालांकि हाल ही में अपने पन्ना दौरे के दौरान बीडी शर्मा ने कहा है कि शीघ्र ही इस रोड का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा और हर हालत में फोरलेन सड़क बनेगी


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी