ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

NH-39 में ट्रक और ट्राला की टक्कर से लगा जाम,, निर्माणाधीन नेशनल हाईवे कहीं चौड़ा तो कहीं सकरा बनने से हादसा

NH-39 में ट्रक और ट्राला की टक्कर से लगा जाम,, निर्माणाधीन नेशनल हाईवे कहीं चौड़ा तो कहीं सकरा बनने से हादसा

नेशनल हाईवे 39 में लगा जाम,,

4घंटे से जाम,,,

ट्रक और ट्राला के बीच हुआ टक्कर,,

दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लाइन लगी

रोड का चौड़ीकरण ना होने के कारण हुआ हादसा,,

निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पन्ना में कहीं फोरलेन,, कहीं 8 मीटर तो कहीं साडे 5 मीटर चौड़ा बनाया गया जिससे हो रही घटनाएं,

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 39 में इन दिनों हर दो रोज हादसे हो रहे हैं और कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ रही है इसका सबसे बड़ा कारण निर्माणाधीन नेशनल हाईवे की प्रक्रिया है जिसमें इस राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है सतना छतरपुर जिले में यह राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन बनाया जा रहा पर पन्ना जिले में कहीं फोरलेन है कहीं 12 मीटर चौड़ा है कहीं 8 तो कहीं कहीं साडे 5 मीटर चौड़ा कर दिया गया है यह सबसे बड़ी निराशा की बात है कि विभाग के अधिकारी इस को पूरा करने में कोई रुचि नहीं ले रहेइस कारण पक्षपात पूर्ण इस नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है

आज पन्ना से 7 किलोमीटर दूर छापर के पास एक रेत से भरा डंपर और ट्राला आपस में टकरा गए और रोड में जाम लग गया करीब 4 घंटे से रोड में जाम लगा हुआ है दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं पर जाम खुलवाने की भी प्रयास नहीं किए गए इस एक्सीडेंट में जहां दोनों वाहनों के ड्राइवर और क्लीनर घायल हुए हैं वही सुबह सुबह से तमाम राहगीर फंसे हुए हैं जो अति महत्वपूर्ण काम में जा रहे थे वह भी निकल नहीं पा रहे जो गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है इतना समय गुजर जाने के बाद भी नेशनल हाईवे का जाम खुलआने के प्रयास भी नहीं हुए
ज्यादा चिंता का विषय यह है कि जब नेशनल हाईवे कि निर्माण में ही पक्षपात होगा तो कैसे आवागमन सुगम हो सकेगा इस संबंध में खजुराहो सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रोड के चौड़ीकरण को लेकर मुलाकात कर पत्र भी दिया था पर अब तक कोई नहीं काम नहीं हो सका निर्माण एजेंसी के लोगों का कहना है कि फॉरेस्ट विभाग के लोग रोड चौड़ा नहीं करने दे रहे जब हम काम करते हैं तो वन विभाग हमारे ट्रक पकड़ लेते हैं इस कारण जितना रोड पहले था उतने में ही डामर कर काम बंद कर दिया यदि स्वीकृति के अनुसार एनओसी दे दी जाए तो हम काम करने को तैयार हैं इसलिए जनप्रतिनिधियों को सामने आना चाहिए

इनका कहना है

खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा कहते हैं कि मैं पूर्व में नितिन गडकरी जी से मिला था अब जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाकर बात करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि समान रूप से रोड बन सके


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी