जलने से पूर्व ही पुलिस ने छीना केन्द्रीय मंत्री गडक़री का पुतला
पवई-अमानगंज मार्ग को लेकर ग्राम मुराछ में कांग्रेसी कर रहे थे प्रदर्शन
पुतला लिए हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र दुबेदी
(शिवकुमार त्रिपाठी )
पन्ना से कटनी मार्ग में अमानगंज से लेकर पवई तक बनाई जा रही नेशनल हाईवे सडक़ के निर्माण में हो रहे विलम्ब व भ्रष्टाचार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश के कांग्रेस पार्टी के महामंत्री वीरेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम मुराछ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित उग्र प्रदर्शन किया गया और जैसे ही कांग्रेसियों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री का पुतला दहन करने का प्रयास किया तो मौके पर भारी संख्या मे मौजूद पुलिस बल ने जलने के पूर्व ही कांग्रेसियों से पुतला छीन लिया। इस अवसर पर प्रदेश कमेटी सचिव वीरेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि शाहनगर, पवई, अमानगंज के मार्ग के निर्माण का कार्य विगत दो तीन साल से चल रहा है लेकिन इस कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग होने से मार्ग एक बार बन कर उखड़ गया और दोबारा कार्य बंद पड़ा है जिससे पूरे क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। यदि शीघ्र गुणवत्तायुक्त कार्य प्रारंभ नही हुआ तो केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच उच्च स्तरीय जांच की पहल की जायेगी। प्रदर्शन के दौरान अजय श्रीवास्तव, माखन पटेल, महेश बढौलिया, नरेन्द्र तिवारी, दिनेश जैन, बृजपाल बागरी, विजय पटेल, महमूद खान, सुधीर दीक्षित, भूपत शाह, महेन्द्र रजक, प्रभाशंकर गर्ग, राहुल शर्मा, शरण लोधी, रामसेवक सिंगरौल, ऊषा देवी, पुष्पेन्द्र बुंदेला सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।