✎ शिव कुमार त्रिपाठी
मंडला घाटी में 6 घंटे रहा जाम
सीमेंट से भरा ट्रक पलटा
रोड का चौड़ीकरण ना होने से हो रहे हादसे अब तक कई हादसे हुए
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 39 इन दिनों हादसों का सड़क बन गया है क्योंकि इस निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग में एनओसी न मिलने के कारण सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है जिससे हर रोज हादसे हो रहे हैं एक बार फिर पन्ना और छतरपुर के बीच का रास्ता अवरुद्ध हो गया 6 घंटे तक टूरिस्ट और राहगीर परेशान होते रहे क्योंकि सीमेंट का ट्रक बीच सड़क में पलट गया था और उसे हटाने में लंबी मशक्कत करनी पड़ी यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है
क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा की संज्ञान लेने के बावजूद रोड ज्यों का त्यों है मंडला से भैरो के घाटी और पन्ना से राजादहार के बीच रोड को सकरा कर दिया गया है इस कारण हादसे हो जाते हैं और लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है कई बार मामला प्रकाश में आने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस पर काम नहीं कर रहे हैं इस कारण यह हादसा हो रहा है बरसात के सीजन में यह घटना और आम हो गई हैं कुछ दिन पूर्व चौपाटी के पास लंबा जाम लगा था आज यह घटना हो गई इस सड़क का निर्माण श्रीजी कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी निर्माण कर रही है उनकी कर्मचारियों का कहना है कि वन विभाग ने पहले 12 मीटर चौड़ीकरण की एनओसी दी थी जिसे निरस्त कर 5 मीटर कर दिया गया इस कारण रोड का चौड़ा नहीं किया जा रहा है
सांसद बीडी शर्मा ने लिया था संज्ञान
मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्रीय सांसद ने संज्ञान लिया और तत्कालीन कलेक्टर को पूरे मामले पर जांच कर शीघ्र कार्यवाही कर चौड़ीकरण करने के आदेश दिए थे पर विभाग के अधिकारी अभी इस पर कुछ नहीं कर रहे हैं और 5 मीटर रोड बनाकर ही छोड़ दिया गया यह नेशनल हाईवे कहीं चौड़ा और कहीं सकरा हो गया जिससे घटनाएं ज्यादा घट रहे हैं
कलेक्टर संजय मिश्रा को देना होगा ध्यान
जनप्रतिनिधि संज्ञान लेकर आदेश देते हैं पर जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है क्योंकि यह सड़क कहीं जोड़ी और कहीं सकरी है इससे कई लोगों की जानें भी गई हैं और आगे भी बड़े हादसे होंगे इस कारण नवागत कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को इस पूरे मामले में ध्यान देकर रोड का चौड़ीकरण कराना चाहिए