ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

पीने के पानी पर विवाद , युवक की गोली मारकर हत्या

पीने के पानी पर विवाद , युवक की गोली मारकर हत्या

 पीने की पानी को लेकर हत्या

 सरकारी हैंडपंप से पानी भरने के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या

एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे


-पन्ना के पहाड़ीखेरा में सरकारी हैंड पंप से पीने का पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसकी मौके पर मौत हो गई घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई तत्काल एसपी मयंक अपनी अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को हिरासत में लेकर तीन के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है जबकि इस घटना में रविंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हुई है

बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़ीखेड़ा में आज दोपहर लगभग दो बजे दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते पानी भरने को लेकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगो ने अपना आपा खो दिया और अवैध हथियार (देशी कट्टे ) से गोली चला दी । जिसमे 32 वर्षीय युवक के सीने में गोली लग गई । युवक गंभीर घायल हो गया । जिसे पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया । लेकिन अस्पताल तक पहुचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया और युवक की मौत हो गई । हलांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौके पन्ना एसपी , एडिशनल एसपी ,अजयगढ़ एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच गया । और मृतक युवक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया

जानकारी के अनुसार दोनो पक्षो में पुराना विवाद चल रहा था । मृतक के पिता ने बताया कि कई बार आये दूसरे पक्ष के लोगो द्वारा लगातार विवाद किया जाता रहा है । जिसकी सूचनायें पुलिस को कई बार दी गई लेकिन बृजपुर थाना पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही की । जिससे उनके हौसले बुलंद थे । वही आज के गोली हत्याकांड की बात की जाए तो उन्होंने बताया कि घर के बगल में बोरिंग मशीन से हम लोग बोर करवा रहे थे । जिसके लिए पानी भरने के लिए युवक शासकीय हैंडपंप में गया था तभी दूसरे पक्ष के लोगो के द्वारा विवाद सुरु कर दिया और विवाद बढ़ गया । जिसके बाद उन लोगो कट्टे से गोली चला दी । गोली युवक के सीने लग गई औऱ युवक गंभीर रुप से घायल हो गया । जिसे आनन फानन में एम्बुलेंस व पुलिस की मदद के द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन रास्ते मे ही युवक की जान चली गई । वही मामले की जानकारी पुलिस बरिष्ट अधिकारियों को लगते ही मौके के लिए पन्ना एसपी ,एडिशनल एसपी अजयगढ़ एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच गए ।और मामले की छानबीन सुरु कर दी है । हालाकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।

पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बृजपुर चौकी पहाड़ी खेड़ा की घटना फरियादी सुरजीत पिता बहादुर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी पहाड़ी खेरा बस भसूड़ा आरोपी गटोला तिवारी लकी तिवारी एवं लड़की लोली तिवारी के खिलाफ धारा 307 294 506 बी आईपीसी 34 जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद खत्म होने के कारण 302 धारा बढ़ा दी जाएगी


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी