✎ शिव कुमार त्रिपाठी
♛ सबसे ज्यादा देखी गयी
पन्ना जिले के लिए खुश खबरी
पन्ना जिला कोरोना मुक्त हुआ
प्रथम कोरोना पोजिटिव मरीज की जांच रिपोर्ट आयी
निगेटिव:सीएमएचओ डॉ एल के तिवारी
प
न्ना जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज 2मई तारीख को चिन्हित हुआ था । जिसे जिला अस्पताल में कोविड वार्ड में भर्ती कर लगातार इलाज किया जा रहा था डॉ प्रदीप द्विवेदी की टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है और समस्त मेडिकल स्टाफ को होटल सानवी लैंड मार्क में कोरनटाइम रखा गया है लेकिन एक खुशखबरी प्राप्त हुई है जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है जिसकी शीघ्र ही अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी