ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

पन्ना के गांव में मिला दुर्लभ जंगली जानवर पेंगोलिन

पन्ना के गांव में मिला दुर्लभ जंगली जानवर पेंगोलिन

पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम पालिका कला में अजीबो गरीब जानवर पेंगोलिन मिला है जिसे देखकर लोग अचंभित रह गए इस दुर्लभ जानवर को देखने के बाद चारों ओर से भीड़ इकट्ठी हो गई, गांव में देखने वालों का तांता  लग गया और  गांव वाले   इसे आनेको नाम देने लगे कोई जंगली नेवला तो कोई सरकंडे नाम बता रहा तो कोई पेंगोलिन  नाम दे रहा हालांकि इस जानवर के नाम की पुष्टि तब हुई जब फॉरेस्ट ऑफिसर ने इसका नाम पैंगोलिन बताया और उन्होंने बताया यह जानवर ना तो जहरीला होता है और यह किसी भी मौसम में कहीं भी आ जा सकता है जिसको वन विभाग की टीम ने स्वस्थ पाकर डीएफओ के आदेश पर गुनौर जंगल में छोड़ दिया गया
एस पी सिंह बुन्देल रेंज ऑफिसर सलेहा ने बताया कि इस जानवर को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए फॉरेस्ट की टीम को अलर्ट कर दिया गया है रंगोली बहुत कम देखने को मिलता है यह कैसे और कहां से आया इसका भी पता लगाया जा रहा है निश्चित ही पन्ना की जंगलों में तमाम दुर्लभ प्राणी है जो कभी ना कभी निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं और इनकी सुरक्षा करना वन विभाग का दायित्व


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी