ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

पन्ना नगरपालिका सामान्य महिला के लिए आरक्षित भोपाल में हुई आरक्षण प्रक्रिया पार्षदों से चुनी जाएगी अध्यक्ष

पन्ना नगरपालिका सामान्य महिला के लिए आरक्षित भोपाल में हुई आरक्षण प्रक्रिया पार्षदों से चुनी जाएगी अध्यक्ष

“(शिवकुमार त्रिपाठी) , पन्ना के लिए बहुप्रतीक्षित नगर पालिका चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है पार्षदों के आरक्षण के बाद आज भोपाल में नगर पालिका परिषद पन्ना के अध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें पन्ना नगर पालिका मैं सामान्य महिला यानी अनारक्षित महिला वर्ग के लिए रिजर्वेशन किया गया है

अब जो लोग अध्यक्ष की कुर्सी के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं अब उन्हें महिलाओं पर दांव खेलना पड़ेगा यानी अब पन्ना नगर पालिका की अध्यक्ष महिला होगी कुछ देर पूर्व ही इसका आरक्षण किया गया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी