कांग्रेस में हर्ष- श्रीकांत पप्पू दीक्षित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य,,, चुनाव की पूर्व कांग्रेस को मजबूत करने की तैयारी
कांग्रेस में हर्ष- श्रीकांत पप्पू दीक्षित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य,,, चुनाव की पूर्व कांग्रेस को मजबूत करने की तैयारी
श्रीकांत दीक्षित के पीसीसी मेंबर चुने जाने पर हर्ष व्यक्त
कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू की
(शिवकुमार त्रिपाठी) कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव 2022 में जिले से प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित हुए उनमें श्रीकांत दीक्षित के प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर जिले के कांग्रेस नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है श्री दीक्षित ने प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर पार्टी के सभी निर्वाचित सदस्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा है कि जो मुझ जैसे कार्यकर्ता को इस पद के लिए उपयुक्त समझते हुए जवाबदेही दी गई है उसको पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगा साथी पार्टी के देश व प्रदेश के नेतृत्व की मंशा अनुसार पार्टी संगठन और ज्यादा गतिशील बने इसके लिए पूरी क्षमताओं के साथ कार्य करूंगा भोपाल के मानस भवन में आयोजित पहली प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित सभी वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य मुलाकात भी की। श्री दीक्षित को प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर जिले के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।