ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

अनोखी पहिल :- पेंटिंग से दूर होगा कुपोषण ,,,, अति कुपोषित बच्चों को गुड फील कराने मुंबई और दिल्ली के कलाकार कर रहे निशुल्क पेंटिंग,,, जिला अस्पताल का एनआरसी वार्ड चमका

अनोखी पहिल :- पेंटिंग से दूर होगा कुपोषण ,,,, अति कुपोषित बच्चों को गुड फील कराने मुंबई और दिल्ली के कलाकार कर रहे निशुल्क पेंटिंग,,, जिला अस्पताल का एनआरसी वार्ड चमका

पेंटिंग से दूर होगा कुपोषण

कुपोषित बच्चों को गुड फील कराने वॉलिंटियर्स की अनोखी पहल

दिल्ली मुंबई से आए आर्ट्स के कलाकार कर रहे हैं निशुल्क पेंटिंग

दिल्ली की समाज सेवी संस्था आई वालंटियर से जुड़े हैं कलाकार

चमकने लगा पन्ना का पोषण पुनर्वास केंद्र

पन्ना जिला देश के प्रमुख कुपोषित जिलों में से एक है पन्ना में कुपोषण की चर्चा दिल्ली और मुंबई तक हो रही है तमाम प्रयासों के बावजूद जिले का कुपोषण दूर नहीं हो सका है सरकार की योजनाओं के बावजूद गांवों से अति कुपोषित बच्चे हर रोज चिन्हित हो रहे हैं जिला प्रशासन ने ऐसे अति कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण दूर करने की अपील भी की है लेकिन अब दिल्ली मुंबई जैसे महानगर के आर्ट्स कलाकार और वॉलिंटियर्स पेंटिंग
के माध्यम से जिले का कुपोषण दूर करने की अनोखी पहिल की है कई नामचीन आर्ट्स के कलाकार बीते 5 दिनों से पन्ना में निशुल्क पेंटिंग कर सेवाएं दे रहे हैं पन्ना जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग्स निशुल्क की जा रही है मुंबई और दिल्ली से आए इन कलाकारों ने सोचा कि यदि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती अति कुपोषित बच्चे और उनकी माताओं को चित्रकला के माध्यम से अच्छा अनुभव कराया जाए
तो मानसिक रूप से बच्चे स्वस्थ होने के साथ अच्छा भोजन भी करेंगे और उन्हें गुड फील होगा जिससे उनका कुपोषण दूर हो सकता है इसी उद्देश्य को लेकर 10 आर्ट्स के कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में पेंटिंग्स कर रहे हैं और इन खूबसूरत पेंटिंग्स को देखकर किसी का भी मन मोह जाएगा दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व की ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और बच्चों के लिए चलाए जा रहे कोशिका प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की संस्था आई वॉलिंटियर्स से जुड़े आर्टिस्टो द्वारा इस संबंध में संपर्क किया गया और इन्हीं ने मिलकर इस कार्य की सकारात्मक पहल की है
मुंबई से आई कलाकार प्रियदर्शनी ओहोल ने बताया कि हमें पन्ना में कुपोषण की जानकारी लगी थी जिससे हमने सोचा कि सामाजिक कार्य के तहत हम यहां खूबसूरत पेंटिंग बनाएं जिससे बच्चों को अच्छा महसूस होगा और गुड फील होने से बच्चे खाना अधिक खाएंगे और उनका कुपोषण दूर हो जाएगा इसी तरह सौरभ जो खूबसूरत पेंटिंग्स बनाने में माहिर है उन्होंने कहा कि हम एक समाजसेवी संस्था के माध्यम से पन्ना कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाते रहे हैं और वहां के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर आते थे जब हमें लगा कि पोषण पुनर्वास केंद्र का माहौल और अच्छा कैसे किया जाए तभी इन सब कलाकारों से संपर्क कर उन्हें पन्ना बुलाया और सभी लोग निशुल्क रूप से यह पेंटिंग्स कर रहे हैं और हमें लगता है कि जब अति कुपोषित बच्चों की माताओं और बच्चों को पेंटिंग्स देखकर अच्छा अनुभव होगा तो निश्चित ही उनकी कुपोषण को दूर करने में मदद मिलेगी

पोषण पुनर्वास केंद्र की पोषक प्रशिक्षक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे कई बार खेल खेल में और खूबसूरत चित्रकारी को देखकर अधिक भोजन कर लेते हैं और उन्हें जब अच्छा अनुभव होता है तो उनका तेजी से वजन बढ़ने लगता है यही सोच इस चित्रकारी को आगे बढ़ाने और वार्ड को सुंदर सजाने में मदद कर रही है इस विचार से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनके तिवारी और सिविल सर्जन डॉ आरएस त्रिपाठी से चर्चा की और उनके मार्गदर्शन में यह काम प्रारंभ किया गया रश्मि त्रिपाठी ने कहा कि समाज सेवी संस्था आई वलिंटियर्स के सहयोग से जो दिल्ली और मुंबई से जो वॉलिंटियर्सआए हैं खूबसूरत पेंटिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से निशुल्क है वार्ड खूबसूरत हो गया है निश्चित ही यहां भर्ती होने वाले बच्चों को अच्छा अनुभव होगा

इन आर्ट्स कलाकारों की ग्रुप लीडर निकिता ने बताया कि अच्छी पेंटिंग्स बनाने में प्रमुख रूप से दिल्ली से आस्था कुमारी, नवीन सुंदरयाल, मोहम्मद कासिम, सरिता भंडारी , प्रशांत सौरभ P, शाहनवाज खान, मुस्कान उपाध्याय , सौरव वर्मा , निकिता डिक्रूज, मुंबई से आई प्रियदर्शनी ओहोल आई हुई है और हम लोग 5 दिन से प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पेंटिंग करते हैं कई कलाकार अपने व्यस्त समय निकालकर यहां आए हैं और कुछ लोगों ने तो अधिक समय लगने के कारण 1 दिन रिजर्वेशन कैंसिल करा के अतिरिक्त समय दिया है हमारे सभी 10 कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र को खूबसूरत पेंटिंग ओं से सजा रहे हैं उम्मीद है इसका फायदा जिले की बच्चों को मिलेगा और उन्हें अच्छा अनुभव होगा

अभी पोषण पुनर्वास केंद्र में कई सुविधाओं का अभाव है और इस तरह से यदि अन्य समाजसेवी संस्था सामने आती हैं तो इस केंद्र को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है और जिले में कुपोषित बच्चों की कमी करने में मदद मिलेगी

इनका कहना है
निश्चित ही खूबसूरत पेंटिंग बच्चों के मन को सम्मोहित करेंगी और उनके स्वास्थ्य में अच्छा फील होगा विभाग के ने इन वॉलिंटियर्स से संपर्क किया और निशुल्क रूप से यह जो खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है इन कलाकारों की तारीफ होनी चाहिए स्वास्थ्य विभाग इन कलाकारों का आभारी है
डॉ एल के तिवारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना

पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग्स हो जाने से वार्ड अच्छा हो गया है हम प्रयास कर रहे हैं कि यह वालंटियर और भी स्थानों में ऐसी पेंटिंग करें अस्पताल प्रबंधन पूरा सहयोग देने को तैयार है

डॉ आरएस त्रिपाठी सिविल सर्जन पन्ना


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी