ताज़ा खबर
Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घर-घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया, बाइक रैली निकाली अपने बंगले में फहराया तिरंगा पन्ना नगरपालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे के 2 वर्ष पूरे,, बधाई , , एक अरब 29 करोड़ के विकास कार्य,,,, साफ,सुंदर और विकसित पन्ना लक्ष्य जादू टोना के शक में पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या, कढना गांव की घटना, 2 पर हत्या का मामला दर्ज,,, पूरे गांव के लोग एकजुट

जुआ का अड्डा पकड़ा गया –एसपी मयंक अवस्थी ने दो चौकी प्रभारियों सहित तीन निलंबित

जुआ का अड्डा पकड़ा गया –एसपी मयंक अवस्थी ने दो चौकी प्रभारियों सहित तीन निलंबित

जुआ के अड्डे पर देर रात छापा

दो चौकी प्रभारी निलंबित सहित तीन निलंबित

एसपी के निर्देश पर पन्ना की विशेष दल ने की कार्यवाही

टीआई को नोटिस

छतरपुर जिले का बड़ा जुआरी भागा

एसपी मयंक अवस्थी ने लगातार हो रहे जुआ और उसको पकड़ने में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी मोहंद्रा हरीराम उपाध्याय चौकी प्रभारी हरदुआ डीपी कुशवाहा और प्रधान आरक्षक रामकृपाल धाकड़ थाना सिमरिया को निलंबित कर दिया गया है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया इतना ही नहीं एसपी ने लापरवाह टीआई सिमरिया आसाराम अहिरवार को शो का नोटिस जारी किया गया एसपी ने जिले में शराब की अवैध बिक्री जुआ और रेत के अवैध व्यापार की को पकड़ने विशेष टीम बनाई है

पन्ना पुलिस अधीक्षक की टीम द्वारा जुआ फङ पर छापा
दिनांक 05.07.19 को पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अम्हा के आगे बनौली रोड के पास जबाहर लोधी की नर्सरी थाना सिमरिया में बाहरी लोग जुआ खेल रहे हैं जो पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्ही.के. एस. परिहार के मार्ग दर्शन में व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. पवई बलराम सिंह परिहार के निर्देशन में थाना प्रभारी सुनवानी उपनिरीक्षक वहीद अहमद खान को रेड कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना मंयक अवस्थी के द्वारा आदेशित किया गया जो थाना प्रभारी सुनवानी उपनिरीक्षक वहीद अहमद खान के द्वारा अपनी टीम के साथ जवाहर लोधी की नर्सरी में रात्री करीब 1 बजे जाकर रेड कार्यवाही की गई जो जुआडी गैस (पेट्रोमैक्स) की रोशनी में तास के पत्तों पर रूपयों के हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हे टीम के द्वारा घेराबन्दी कर पकङा गया जिसमे 01. राजू पिता अम्मू प्रसाद गुप्ता उम्र 41 साल निवासी सिहोरा जिला जबलपुर 02. ,संतोष पिता किशनलाल चौरसिया उम्र 41 साल निवासी सिहोरा जिला जबलपुर 03. ,दिनेश पिता रामचरन बर्मन उम्र 26 साल निवासी सिहोरा जिला जबलपुर को पकडा व 01. वीरू पाठन निवासी राजनगर ,02. कल्लू खटीक निवासी राजनगर ,03.अद्दे खटीक निवासी राजनगर जिला छतरपुर ,04. बल्लू अग्रवाल निवासी रैपुरा जिला पन्ना ,05.लक्ष्मण सिंह ठाकुर निवासी दनवारा व06. गोविन्द्र सिंह ठाकुर निवासी दनवारा थाना सिमरिया जिला पन्ना के अंधेरा का लाभ लेकर पेडों की आड लेकर भाग गये उक्त पकङे गए तीनों के फड व जेव से कुल रकम 20545 रूपये नगद ,तास के 52 पत्ते ,एक प्लास्टिक का डिब्बा पानी भरा , एक स्टील का लोटा , दो स्टील के गिलास , दो बरसाती संफेद रंग की , पाँच राजश्री गुटखा के पाऊच , दो बिस्टल सिगरेट की डिब्बी भरी हुई व सात बंडल बीडी के , छ: माचिस व एक गैस सिलेन्डर मौके से जप्त किया गया , अपराध की कायमी थाना सिमरिया से करायी गई । उक्त कार्यवाही मे थाना सुनवानी से प्रधान आरक्षक 414 हेतराम शुक्ला प्रधान आरक्षक 555 प्रेमलाल शर्मा प्रधान आरक्षक 408 चन्द्र कुमार बागरी आरक्षक 520 संदीप कुशबाहा आरक्षक 319 राजललन सिंह आरक्षक 577 श्यामलाल सैनिक 79 रोशनलाल एवं पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक 558 लल्लू सिंह आरक्षक 603 शिशुपाल आरक्षक 582 सुभम शुक्ला आरक्षक 181 केशव सिंह आरक्षक 381 लक्ष्मीनारायण आरक्षक 606 राकेश पटेल आरक्षक 707 आलोक सिंह आरक्षक 689 सुजीत सिंह आरक्षक 695 वैभव मिश्रा रहे जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा उक्त टीम को पुरूषकृत करने की घोषणा की है ।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी