ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

यूपी के ठग पन्ना में गिरफ्तार,,, पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,, एटीएम के कार्ड बदलकर लाखों हड़पे,, दो गिरफ्तार

यूपी के ठग पन्ना में गिरफ्तार,,, पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,, एटीएम के कार्ड बदलकर लाखों हड़पे,, दो गिरफ्तार

प्रेस के सामने ठगों को लेकर आए एसपी

मयंक अवस्थी ने कहा बड़ी सफलता

20 हजार का इनाम घोषित था

साइबर ट्रैकिंग से पकड़े गए ठग

5लाख 90 हजार के धोखाधड़ी का खुलासा

2 आरोपी गिरफ्तार उनके कब्जे से 1 लाख रूपये नगद एवं 10 ए.टी.एम. कार्ड एवं अपराध मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

आवेदक जगत सिंह पिता रामसिंह घोष उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम करहिया पोस्ट डडवरिया हाल भृत्य नगर पंचायत देवेन्द्रनगर द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादी का ए.टी.एम. कार्ड बदलकर दिनांक दिनांक 18/01/2019 से लगातार दिनांक 06/02/2019 तक आवेदक के स्टेट बैंक खाता क्रमांक 11400391349 से 5 लाख 90 हजार रूपये अलग शहरो के ए.टी.एम. से निकालने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक 22.02.2019 को थाना देवेन्द्रनगर मे अप.क्र. 40/19 धारा 420 भादवि 66 (ग),(घ) आई.टी.एक्ट का कायम किया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी.के.एस. परिहार के मार्गदर्शन मे एवं SDO(P)पन्ना आर.एस. रावत के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम को निर्देशित किया गया कि लोगों की मेहनत की कमाई से अर्जित रकम को धोखाधड़ी के माध्यम से हड़पने वाले गिरोहो पर पैनी नजर रखें व बैंक/एटीएम के आसपास सादे कपडो में कर्मचारियो को लगाकर इन्हें पकड़ा जाए। आरोपीगणो के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को प्रसारित कर एवं फरियादी के बैंक स्टेटमेन्ट के आधार पर पैसे आहरित करने के स्थानो की जानकारी प्रचार प्रसार करने हेतु सायबर टीम व टीम प्रभारी को निर्देशित किया गया । टीम प्रभारी द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 29/06/2019 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बडवारा तिराहा के पास कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे सफेद रंग की गाडी क्रमांक UP66V2526 मे बैठे हुये है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ही टीम प्रभारी द्वारा उक्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्तियो को पकडने हेतु टीम को निर्देशित किया गया । तत्काल ही पुलिस द्वारा बडवारा तिराहा पहुँचकर उक्त कार की घेराबंदी की गई पुलिस को देखकर गाडी मे सवार दोनो व्यक्ति गाडी को छोडकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया । उक्त दोनो व्यक्तियो की शक्ल ए.टी.एम. से प्राप्त सी.सी.टी.व्ही. फुटेज से मेल खा रही थी जो उक्त व्यक्तियो से नाम पता पूँछने पर उन्होने अपने अपने नाम 1. अनुपम उर्फ सूरज तिवारी पिता स्व. श्री राजेश तिवारी उम्र 24 साल निवासी ज्ञानपुर टाउन मोहल्ला थाना ज्ञानपुर जिला भदोही ( उ.प्र. ) 2. राहुल यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 24 साल निवासी मूसी मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली भदोही जिला भदोही (उ.प्र.) का होना बताये दोनो संदिग्धो से कडाई से पूँछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वो दोनो एवं अन्य साथियों की मदद से ए.टी.एम. बूथो मे व्यक्तियो का ए.टी.एम. कार्ड बदलकर उनके खातो से पैसे निकालने की वारदातो को अंजाम देते है । अनुपम उर्फ सूरज तिवारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 18/01/2019 को मै , राहुल एवं अन्य 03 साथी ( 1.रत्नाकर सिंह उर्फ भोलू निवासी गडौरा जिला भदोही (उ.प्र.), 2.नीलेश उर्फ रज्जू तिवारी निवासी ज्ञानपुर मोहल्ला जिला भदोही उ.प्र. 3. अंशुमान सिंह निवासी शाहदाबाद खपटहा हडिया जिला प्रयागराज उ.प्र. ) रीवा , सतना होते हुये देवेन्द्रनगर के ए.टी.एम. बूथ से जगत सिंह नाम के खाताधारक के ए.टी.एम. कार्ड को बदलकर ले गये थे जिसके खाते मे हम लोगो द्वारा कुल 5 लाख 90 हजार रूपये देवेन्द्रनगर , पन्ना , छतरपुर , सागर , रेलवे स्टेशन हबीबगंज भोपाल , उज्जैन , फतेहपुर , इलाहाबाद , संतनगर दिल्ली , भदोही , वाराणसी आदि अलग अलग स्थानो के ए.टी.एम. बूथो से निकाले थे। उक्त पैसा हम लोगो द्वारा आपस मे 1-1 लाख रूपये बाँट लिया गया था बाकि पैसा हम लोगो द्वारा रास्ता मे आने जाने रूकने एवं खाने मे खर्च हो गया था ।

जप्त की गई सामग्री – अनुपम उर्फ सूरज तिवारी के कब्जे से कुल 60 हजार रूपये नगद ,01 सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर यू.पी. 66 व्ही. 2526, अन्य व्यक्तियो के विभिन्न बैंको के 04 नग ए.टी.एम कार्ड , मोबाइल सिम 04 , मोबाइल 03 नग एवं राहुल यादव के कब्जे से कुल 40 हजार रूपये नगद , विभिन्न बैंको के 04 ए.टी.एम.कार्ड , 01 मोबाइल फोन जप्त किये गये ।
तरीका वारदात – आरोपियो द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने सफर के दौरान बीच बीच में भीड़भाड़ वाले एटीएम बूथों में घुसकर किसी को रकम निकालने में मदद करने के नाम पर या धक्का देकर एटीएम गिरा देने और सामने वाले का ध्यान विचलित कर एटीएम बदल लेते थे एवं उक्त व्यक्तियो का पासवर्ड ए.टी.एम. बूथ मे देख लेते थे बाद मे दूसरी जगहों से नगदी रकम एवं स्वैप के माध्यम से रकम हड़प लेते थे । पर्याप्त पैसा मिल जाने पर घर जाकर ऐश आराम करते थे । इनके द्वारा ऐसे एटीएम उपभोक्ता को टारगेट किया जाता था जो एटीएम आपरेट करने में माहिर नहीं होते हैं,उनकी मदद करने के नाम पर ए.टी.एम बदल लेते हैं पिन कोड भी देख लेते हैं। इस गिरोह का पर्दाफाश होने पर घटनाओं में विराम लगेगा वहीं पुलिस के प्रति जन सामान्य में विश्वास बढ़ेगा । उक्त आरोपियो द्वारा पन्ना जिले के अलावा म.प्र.के मैहर ,सतना, रीवा, सागर , छतरपुर , टीकमगढ, भोपाल, उज्जैन , इंदौर एवं अन्य प्रान्तो उ.प्र., राजस्थान, दिल्ली के विभिन्न जिलो मे अलग अलग स्थानो से इस तरीके की वारदातो को अंजाम दिया जा चुका है । उक्त आरोपियो को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड मे लेकर अन्य अपराधो के संबंध मे पूँछताछ की जावेगी व अन्य राज्यो मे इनके द्वारा की गई वारदातो के खुलासा होने की संभावना है ।

सराहनीय भूमिका- परि. उ.पु.अ. उमेश प्रजापति ,थाना प्रभारी थाना अमानगंज निरीक्षक विजेन्द्र मर्सकोले , थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर बी.पी. दुबे, थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक कमलेश साहू , प्रभारी सायबर सेल सूबेदार नेहा सिंह, सउनि राकेश सिंह बघेल , आर. 424 धीरेन्द्र सिंह, आर. सोनू खटीक , आर. सत्यबीर , आर. दीपक सोनकिया , आर. निरंजन कुशवाहा , आर. महेश कुमार , सायबर सेल से आर. नीरज रैकवार , आर. आशीष अवस्थी , आर. धर्मेन्द्र सिंह ।
उक्त टीम को उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर द्वारा 20 हजार रूपये से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी