ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

राजस्व और वन भूमि विवाद निपटाना प्राथमिकता,,, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से काम :- प्रभारी मंत्री

राजस्व और वन भूमि विवाद निपटाना प्राथमिकता,,, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से काम :- प्रभारी मंत्री

 

राजेश और बन भूमि विवाद का प्राथमिकता के आधार पर करेंगे निपटारा :- प्रभारी मंत्री
पन्ना में भीषण जल संकट पर भी किया विचार

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले की प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे पहली बार पन्ना पहुंचे और कलेक्ट्रेट कार्यालय में सरकार की विकास योजनाएं प्रगति निर्माण कार्य और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की इस बीच पन्ना में लंबे समय से राजस्व और वन भूमि विवाद के कारण विकास बाधित होने की बात सामने आई तब प्रभारी मंत्री ने कहा सभी के साथ मिलकर प्राथमिकता के आधार पर राजस्व और वन भूमि विवाद का समाधान निकाला जाएगा
इस बीच समीक्षा बैठक में बरसात न होने के कारण पन्ना की सभी तालाब सूख जाने और भीषण जल संकट का भी मामला सामने आया तब प्रभारी मंत्री ने वैकल्पिक स्रोत तलाशने की बात कही कहा प्रशासन वैकल्पिक जल स्रोतों की योजनाओं पर कार्यवाही कर रहा है
विकलांग को ट्राईसाईकिल प्रदान करते हुए प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे

इसके बाद प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की और कहा पन्ना का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता सबका विकास सबका साथ और सबका विश्वास है

 

भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ता पर संगठन की नजर होती है

कांवरे

कई बार संगठन लेता है कार्यकर्ता के धैर्य की परीक्षा- रामकिशोर कांवरे

पन्ना जिले में प्रभारी मंत्री के प्रथम बार आगमन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पन्ना में
जिले के प्रभारी मंत्री
रामकिशोर कांवरे का भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया ,
सर्वप्रथम कार्यक्रम में पार्टी के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया, स्वागत भाषण व कार्यक्रम की पृष्ठभूमि जिलाध्यक्ष
राम बिहारी चौरसिया द्वारा रखी गई, साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम द्वारा जिले की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया!

मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए प्रभारी मंत्री रामकिशोर

प्रभारी मंत्री  रामकिशोर कांवरे ने कहा कि संगठन ने मुझे एक कार्यकर्ता से जन प्रतिनिधि विधायक बनाया हमारे कार्यकर्ताओं के श्रम से में चुनाव जीता और संगठन ने हमें बूथ कार्यकर्ता से विधायक तक पहुंचाया में आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि मेहनत व ईमानदारी से संगठन का काम करें संगठन निश्चित तौर पर मेहनत करने वाले कार्यकर्ता को उच्च पद तक पहुंचा देगा !
हम सभी राजनीति में एक विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं मैंने भी कार्यकर्ता के रूप में लाठी खाई है हमारा कार्यकर्ता स्वाभिमानी है मैंने संगठन में काम किया इसलिए मैं संगठन की रीति नीति को जानता हूं आप सब अपनी बात अपने मंडल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के माध्यम से रखें हम सब कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचार को लेकर आगे बढ़ना है हमें गरीबों के लिए काम करना है अंन्तोदय के उद्देश्य को पूरा करना है संगठन में दायित्व बढ़ता और घटता रहता है हम जिस दायित्व में रहे पूर्ण ईमानदारी के साथ काम करें!
उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा विकास के लिए हम सबको मिलकर काम करना है अपने मतभेदों को भूल कर एक साथ काम करना है संगठन में पद व दायित्व मिलते हैं बदलते हैं नए कार्यकर्ता पार्टी की पद्धति को सीखें आज मैं आप सबके सामने अपने अनुभव के आधार पर अपनी बात रख रहा हूं!

विकलांग को ट्राईसाईकिल प्रदान करते हुए प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे
कार्यकर्ता के रूप में मेहनत और धैर्य दोनों की परीक्षा संगठन कई बार लेता है और हमें फिर संगठन में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है मैं आप सब से आग्रह करता हूं कि संगठन की रीति और नीति के अनुसार काम करें क्योंकि संगठन श्रेष्ठ है!

मंच पर प्रभारी मंत्री  रामकिशोर कांवरे जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ,जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
श्रीमती उषा सोनी व रामअवतार पाठक ,मानवेंद्र सिंह महेंद्र बागरी उपस्थित रहे ,
साथ ही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद तिवारी एडवोकेट, सुशील त्रिपाठी ,श्रीकांत त्रिपाठी ,बृजेंद्र गर्ग ,पुष्पेंद्र पटेल, तरुण पाठक ,प्रमोद तिवारी, संजय सुल्लेरे, केश कुमार लोधी, राजेंद्र प्रधान ,श्रीमती मीना पांडे, श्रीमती लक्ष्मी भदौरिया ,
मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा ,राकेश गिरी गोस्वामी, उमेश सोनी ,ललित गुप्ता , हरेंद्र त्रिपाठी ,मलखान सिंह, सौरभ श्रीवास्तव ,गुलाब सोनी, सुलभ उरमलिया, कमलेश लोधी, अरुण चौरसिया ,उदय मिश्रा ,अल्पेश शर्मा, चाणक्य रैकवार, ललित तिवारी ,प्रदीप अवस्थी ,उमेश सोनी ,अमित परमार, अभिलाष साहू , शैलू अग्रवाल ,
दीपेश व्यास ,कैलाश गुप्ता, राजकुमार वर्मा ,धर्मेंद्र नामदेव, चंदन सपेरा, डीडी दुबे ,संदेश अग्रवाल ,अजय पाठक, अरविंद यादव ,विक्रम सिंह ,वरुण पाठक ,निजाम खान ,पीसी यादव, पुरुषोत्तम कंनकने, बालकृष्ण शुक्ला, रिंकू तिवारी ,मदन पांडे ,श्रीमती सीता गुप्ता , श्रीमती कविता रैकवार ,श्रीमती चंद्रप्रभा तिवारी ,श्रीमती अमिता बागरी ,श्रीमती रूप नागयच, श्रीमती गीता गुप्ता ,श्रीमती स्नेह लता पाराशर ,श्रीमती शशि परमार,
श्रीमती नीलम चौवे,
कमल लालवानी ,दुर्गेश शिवहरे मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी एडवोकेट उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विवेक मिश्रा द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव द्वारा किया गया!

 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी