ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

पत्रकारों का महाकुंभ अजयगढ़ में आज,,,, उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए होगा सम्मान

पत्रकारों का महाकुंभ अजयगढ़ में आज,,,, उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए होगा सम्मान

 पत्रकार कल्याण परिषद का अधिवेशन 12:00 से

ब्लॉक अध्यक्ष हर किशोर बाजपेई ने दी जानकारी

पन्ना – पत्रकारों की समस्याओं , गुणवत्ता युक्त पत्रकारिता एवं एकता के उद्देश्य को लेकर पत्रकार कल्याण परिषद का जिला अधिवेशन आज अजयगढ़ में 12:00 बजे से आयोजित किया गया है

राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री शिव कुमार त्रिपाठी , जिला अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं ब्लॉक अध्यक्ष कशोर बाजपेई के नेतृत्व एवं संयोजन में आयोजित इस अधिवेशन में पन्ना जिले में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नईम खान, संजय तिवा, बीएन जोशी री के अलावा पन्ना जिले की समस्त पत्रकार इस अधिवेशन में सम्मिलित होंगे अधिवेशन की जानकारी देते हुए ब्लाक अध्यक्ष हर किशोर बाजपेई ने बताया कि अजयगढ़ की रामलीला ग्राउंड में जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया है जिसमें हमारे पत्रकार साथी विचार मंथन करेंगे और पन्ना जिले में  पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण एवं पत्रकारों में एकता जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी

हर किशोर बाजपेई ने समस्त साथी पत्रकारों को आमंत्रित करते हुए समय से पहुंचने की अपील की है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी