ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ

पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ

पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,

पहले दिन ही वन्य प्राणी देख रोमांचित हुए टूरिस्ट
पहले दिन से फुल हाउस,,,

पुरुष और महिला गाइडों ने टूरिस्ट के साथ किया प्रवेश

फिल्म डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने फीता काटकर गेट खोल

फिर मंडला गेट पर जोर अकोला रहा अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिल पाता पन्ना को पर्यटन से खास लाभ

पन्ना को लाभ मिले इसलिए करना होगा खास प्रबंध, ओपनिंग सेरिमनी अकोला में होनी चाहिए थी

 (शिवकुमार त्रिपाठी ) पन्ना टाइगर रिजर्व अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं बाघों के लिए देश दुनिया में फेमस है, यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सभी को सम्मोहित करता है यहां से बहने वाली केन नदी टाइगर रिजर्व की जंगल की सुंदरता और बढ़ा देती है, वन प्राणियों को निहारने पहले दिन से ही टूरिस्ट पहुंचने लगे हैं सुबह फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने फीता काटकर इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया और टूरिस्ट को बधाई दी इस दौरान बड़ी संख्या में टूरिस्ट और गाइड मौजूद रहे

 पन्ना टाइगर रिजर्व सहित मध्य प्रदेश की सभी टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं अब प्रकृति प्रेमी वन प्राणियों के रहस्वास कोर एरिया का पर्यटन कर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे, इसके लिए पन्ना टाइगर रिजर्व ने विशेष तैयारिया की है सुबह मंडला के मुख्य द्वार पर फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने टूरिस्ट का स्वागत करते हुए नए सीजन का शुभारंभ किया उम्मीद जताई कि इस बार का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहेगा क्योंकि बाघों का कुनवा तेजी से बढा है लोगों को टाइगर खूब देखने को मिलेंगे श्रीमती अंजना सुचिता टिर्की ने बताया पन्ना टाइगर रिजर्व 10 नवंबर तक के लिए फुल हाउस हो गया है आज निर्धारित 35 जिप्सियां मंडल गीत सी टाइगर रिजर्व के अंदर गई और दोनों टाइम पहले से ही बुक हो चुका था उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है इस बार विदेशी पर्यटक ज्यादा आएंगे

– टूरिस्ट इस फल का इंतजार किए बैठे थे जैसे ही इसी पर्यटन सीजन का शुभारंभ हुआ बाघ देखने की उम्मीद से निकल पड़े बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे पहुंचे  टूरिस्ट शिवानी ने बताया कि पहले से ही 1 अक्टूबर को पन्ना टाइगर रिजर्व देखने की प्लानिंग कर ली थी और आज हम यहां पहुंचे हैं और उम्मीद है कि टाइगर देखने को मिलेगा

 बाघों का दीदार करने सात समंदर पार से आए टूरिस्ट भी पहुंचे इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने कहा कि सुना है पढ़ना बहुत सुंदर है यहां टाइगर दिखते हैं इसलिए हम यहां आए हैं हम वाइल्डलाइफ का आनंद लेंगे रोमानिया से आई विदेशी टूरिस्ट अना ने बताया कि हमने कई वाइल्डलाइफ सेंचुरियों का भ्रमण किया है लेकिन सुना है पाना बहुत खूबसूरत है टाइगर देखने को मिलते हैं इसलिए हम खींचे चले आए अना के साथ और भी विदेशी टूरिस्ट थे

– बरसात के बाद प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने वाले लोग भी आए जो कई बार पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर चुके हैं और अपने परिवार के साथ पहुंचे पन्ना टाइगर रिजर्व की प्रशंसा की मुंबई से आए प्रवीण मनोज एवं प्रद्युम्न ने खुशी का इजहार किया और ऐसी ही प्रतिक्रिया दी 

 गाइडों ने किया खुशी का इजहार

पार्क में पर्यटकों को घूमाकर अपनी रोजी-रोटी का प्रबंध करने के साथ वन्य प्राणियों और जंगल की जानकारी दे टूरिस्ट को घुमाने वाले गाइड भी उत्साहित है क्योंकि 3 महीने से पार्क बंद होने के कारण उनका काम बंद था आज पुरुष और महिला गाइड पर्यटकों को लेकर भ्रमण करने गेट के अंदर गए

कहा हमें उम्मीद है यह सीजन बहुत अच्छा रहेगा पन्ना टाइगर रिजर्व में गाइड का काम करते हुए अपनी सामाजिक पहचान बचाना चुके मनोज द्विवेदी ने बताया किया हम पर्यटकों की स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है हमें विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया गया है हम पर्यटकों को संपूर्ण जानकारी देकर पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर आएंगे 

 मंडला गेट पर रहा जोर, अकोला अपेक्षित

 पन्ना टाइगर रिजर्व में मडला हिनौता और अकोला तीन गेट है जहां से टूरिस्ट भ्रमण के लिए प्रवेश करते हैं सबसे ज्यादा भीड़ मंडला में रही यहां एक महीने की एडवांस बुकिंग हो गई है और आज निर्धारित 35 जिप्सी फुल थी इस तरह पहले दिन से ही पन्ना टाइगर रिजर्व फुल हाउस हो गया है, कई टूरिस्ट ने बाघ और अन्य प्राणियों के दीदार किया

 पन्ना शहर को नहीं मिलता खास लाभ

 चुनावी सीजन में लोगों को संतुष्ट करने के लिए आनंद-फानन में अकोला गेट खोल दिया गया पर यहां सुविधा न के बराबर है, यही कारण है कि यहां से टूरिस्ट प्रवेश नहीं करते पन्ना टाइगर रिजर्व भी मरला गेट को ही प्रोत्साहित करता है और सभी आयोजन वही  किए जाती चुकी खजुराहो की नजदीक होने के कारण आसानी से लोग पहुंच जाते हैं टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर वापस चली जाती लिहाजा कोई भी टूरिस्ट पन्ना शहर की ओर नहीं आता और इसका लाभ पन्ना को बहुत कम मिल पाता है यदि टाइगर रिजर्व प्रबंधन यह ओपनिंग सेरिमनी अकोला गेट में आयोजित करता तो निश्चित ही इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलता और टूरिस्ट भी पन्ना भ्रमण के लिए आते

 फील्ड डायरेक्टर ने कहा 

फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की की ने फोन पर बताया कि हमारे सभी गेट पर्यटकों के लिए खुले हैं, अकोला के प्रति टूरिस्ट का आकर्षण कम रहता है और यहां से टूरिस्ट कम भ्रमण के लिए जाते हैं हमारी जितनी कैपेसिटी थी उतनी जिप्सियां पार्क के अंदर गई है और डिटेल जानकारी ऑफिस टाइम पर बता पाऊंगी


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी