पन्ना टाइगर रिजर्व का अकोला गेट शुरू ,,पहले दिन ही बाघ दर्शन
पन्ना टाइगर रिजर्व का अकोला गेट शुरू ,,पहले दिन ही बाघ दर्शन
पन्ना टाइगर रिजर्व में अकोला कोर गेट शुरू, पहले दिन ही हुये बाघ दर्शन
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया शुभारंभ
शहर में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना टाइगर रिजर्व में जो भी टूरिस्ट अब तक बाघ दर्शन के लिए आते हैं उसका सर्वाधिक फायदा खजुराहो को मिलता है पन्ना जिले का टाइगर और वन क्षेत्र होने के बावजूद जिले के लोग इस लाभ और रोजगार से महरुम रहते थे इसी को देखते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पन्ना शहर से होकर गुजरने वाले टूरिस्ट को नई सौगात दी है आज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अकोला कोर गेट का शुभारंभ किया
पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अकोला बफर गेट से पर्यटकों को प्रवेश कराया इस गेट से प्रवेश करते ही आज पर्यटकों को एक टाइगर दिखाई दिया जिससे टूरिस्ट की खुशी का ठिकाना नहीं है इस गेट से प्रवेश कर अब टूरिस्ट खूबसूरत जंगल और वन्य प्राणियों को निहार सकेंगे और बाघ दर्शन करते हुए हिनौता गेट से बाहर निकलेंगे यह नया कोर एरिया का पर्यटन क्षेत्र है इस और अभी तक टूरिस्ट आवाजाही प्रतिबंधित थी पर इस क्षेत्र की खुल जाने से से टूरिस्ट को नए क्षेत्र में भ्रमण करने को मिलेगा इस गेट से प्रतिदिन 10 जिप्सी वहां प्रवेश कर सकेंगे और करीब 21 किलोमीटर का क्षेत्र टूरिस्ट को घूमने को मिलेगा
इस अकोला बफर गेट के खुलने से क्षेत्र वाशियो में खुशी है और ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है इस दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा एवं डिप्टी डायरेक्टर रिपुदमन सिंह सहित रेंज ऑफिसर वन स्टाफ मौजूद रहे