✎ शिव कुमार त्रिपाठी
बीडी शर्मा के स्वागत की तैयारियों में जुटे भाजपाई
कांग्रेश ने की नामांकन की तैयारी लवकुश वाटिका में होंगे इकट्ठे
प्रशासन चुस्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
खजुराहो लोकसभा 8 के नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है आज दिन भर जिला मुख्यालय में सरगर्मियां रहेंगी भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा आज पन्ना पहुंच रहे हैं वे 12:00 बजे श्री किशोर जी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे उनके स्वागत की तैयारियां संगठन ने जगह-जगह शुरू कर दी है भाजपा कार्यकर्ता जहां उत्साह में है वहीं भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा सतना पहुंच गए हैं बे 10:30 बजे सुंदरा पहुंचेंगे जहां जोरदार स्वागत किया जाएगा और अपने समर्थकों और के साथ मिलते हुए वह 12:00 बजे श्री किशोर जी मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे तदोपरांत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद 2:00 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करेंगे और सतानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और बीडी शर्मा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया जाएगा
लवकुश वाटिका में कांग्रेसी
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपने नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी है 11:00 बजे कांग्रेश के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी लव कुश वाटिका में इकट्ठे होंगे प्रत्याशी कविता राजा के साथ पैदल चलते हुए किशोर जी मंदिर से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां अपने समर्थकों के साथ कविता राजा कांग्रेस पार्टी का नामांकन दाखिल करेंगी और विधिवत आज पन्ना में खजुराहो लोकसभा के नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा अभी तक किसी ने भी फार्म नहीं भरा है
प्रशासन ने की तैयारियां
जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिला कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर मनोज खत्री ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में 10 से 3:00 बजे तक सार्वजनिक कार्यों को रोका गया है सिर्फ निर्वाचन का कार्य होगा यदि किसी को कोई समस्या है तो मुख्य द्वार में एसडीएम उनके आवेदन लेंगे और जरूरी हुआ तो वही प्रवेश जारी करेंगे लेकिन 3:00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर बगैर पास धारियों के लिए प्रतिबंधित रहेगा जो नामांकन दाखिल करना चाहते हैं उन सभी को प्रवेश दिया जाएगा मनोज खत्री ने जिले के आम लोगों से निर्वाचन के दौरान सहयोग करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने की अपील की है