ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

राजनीति :- नरेंद्र सिंह तोमर से मिले केशव प्रताप सिंह, कयासों का बाजार गर्म, कांग्रेस अध्यक्ष के पति की इस तरीके से बीजेपी के नेता से मुलाकात चर्चा का विषय

राजनीति :- नरेंद्र सिंह तोमर से मिले केशव प्रताप सिंह, कयासों का बाजार गर्म, कांग्रेस अध्यक्ष के पति की इस तरीके से बीजेपी के नेता से मुलाकात चर्चा का विषय

कांग्रेस के बड़े नेता और जिला प्रवक्ता है केशव प्रताप
दिनभर चर्चा का विषय बना तोमर से मुलाकात
कांग्रेश अध्यक्ष सहित केशव जॉइन कर सकते हैं भाजपा
बीजेपी के नेता बोले पार्टी बड़ी है कोई भी आए स्वागत

चुनाव के समय दल बदलने और दलदल में फसने का सिलसिला कोई नई बात नहीं है रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा में गए और दलदल में फंसे और इसके बाद कई लोगों ने अपने अपने दल छोड़कर दूसरे दलों की सदस्यता ली ऐसी ही बात की चर्चा सुबह से पन्ना में है लोग कह रहे हैं कांग्रेस के बड़े नेता अपने बड़े पदों से त्यागपत्र देकर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं

ऐसी ही कुछ चर्चाएं कांग्रेस के जिले के बड़े नेता और जिला पंचायत सदस्य केशव प्रताप सिंह द्वारा भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर से हुई ग्वालियर में मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है पूरे जिले में दिन भर इसी बात के कयास लगाए जाते रहे राजनीति के पंडित भी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं क्योंकि केशव प्रताप सिंह कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या रानी सिंह के पति हैं और पन्ना जिले की कांग्रेस की कमान पार्टी ने उन्हीं को दे रखी है ऐसे में उनके पति द्वारा भाजपा के नेता से गुपचुप तरीके से मुलाकात के कयास लगाए जाना स्वाभाविक है

जैसे ही इसका वीडियो सामने आया लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे केशव प्रताप सिंह ने नरेंद्र सिंह तोमर से हुई इस मुलाकात को से इनकार नहीं किया है और कहा कि इसका राजनीतिक अर्थ नहीं लगाना चाहिए यह मेरी निजी और व्यक्तिगत विषयों पर चर्चा थी लेकिन जो राजनीति का दौर चल रहा है भाजपा ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है ऐसे में नरेंद्र सिंह तोमर से मिलना चर्चा का विषय बनना स्वभाविक है हालांकि केशव प्रताप ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरों से इनकार किया है और उन्होंने कहा कि यह निजी मुलाकात थी पर एक दिन पहले ही ऐसी मुलाकात मैं चर्चा होना स्वभाविक है जब फोन पर बात की गई तो कैसे प्रताप सिंह ने कहा कि यह पुराना वीडियो है जबकि उसी कपड़े में नरेंद्र सिंह तोमर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देकर उनसे सोपे में बैठकर मिल रहे हैं मतलब वीडियो देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह वीडियो पुराना है
लोग कह रहे हैं कि क्या दिव्यारानी सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा की टिकट मांगने में लग गई है यह बात कितनी सच है यह तो वही लोग समझे लेकिन जो चर्चा है उसने राजनीति का बाजार जरूर गर्म कर दिया है

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा राजनीतिक दल है भारतीय जनता पार्टी की अपनी विचारधारा है यदि कोई भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन करना चाहता है तो उसका स्वागत है चाहे वह केशव प्रताप सिंह हो या दिव्या रानी सिंह हो या कोई अन्य हम सभी का स्वागत करते हैं लेकिन कोई टिकट की शर्त पर भाजपा ज्वाइन कर रहा है या करेगा मैं यह नहीं कह सकता और भारतीय जनता पार्टी किसी की शर्तों पर किसी को अपना सदस्य नहीं बनाती टिकट देना या ना देना शीर्ष नेतृत्व का काम है सतानंद ने आगे कहा कि यदि केशव प्रताप सिंह भाजपा की विचारधारा से प्रेरित है तो एक अच्छी बात है

वहीं भाजपा नेता पन्ना से विधायक और पूर्व मंत्री तथा कांग्रेश जिला अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह और जिला पंचायत सदस्य केशव प्रताप सिंह के रिश्तेदार बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी पार्टी है विचारधारा से जुड़ना और भाजपा की सदस्यता कोई भी ले सकता है और इसी तरह के लोग भाजपा से प्रेरित होकर जुड़े हैं यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा राजनीतिक दल बन गया है और सभी सदस्य परिवार के लोगो की तरह रहते हैं यदि कांग्रेश पार्टी की नेता भाजपा से जुड़ना चाहते हैं तो जुड़े सभी का स्वागत है पर टिकट की उम्मीद से वह आ रहे हो तो ऐसा मेरी जानकारी में भारतीय जनता पार्टी में नहीं होगा

केशव प्रताप सिंह ने भाजपा ज्वाइन करने की बातों से इंकार किया है
और इस मुलाकात पर कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह की प्रतिक्रिया का इंतजार है कि वे इस मुलाकात पर क्या कहती हैं उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो सका


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी