ताज़ा खबर
मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी ने रेंजर को मार डाला ,,, बाघो की सुरक्षा में शहीद रेंजर BR भगत को श्रद्धांजलि

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी ने रेंजर को मार डाला ,,, बाघो की सुरक्षा में शहीद रेंजर BR भगत को श्रद्धांजलि

रेंजर को हाथी ने मार डाला

वन्य प्राणी सुरक्षा में रेंजर बीआर भगत ने गंवाई जान, दुखद:- भदोरिया

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना टाइगर रिजर्व में अभी-अभी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें हिनौता रेंज की रेंज ऑफिसर बीआर भगत को रामबहादुर हाथी ने मार डाला है टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हाथी ने रेंजर भगत को दांतो से दबा दिया जिस की मौके पर मौत हो गई गंगऊ क्षेत्र के इस इलाके में कुछ दिन पूर्व एक टाइगर की लाश मिली थी आपसी संघर्ष में मारे गए टाइगर के दूसरे टाइगर की इंजरी का पता लगाने के लिए रेंजर भगत लगातार ट्रैकिंग कर रहे थे और कोशिश कर रहे थे कि घायल दूसरा बाघ मिले तो उसका इलाज कराया जा सके इसी दौरान हाथी किसी बात को लेकर नाराज हो गया और रेंजर को दबाकर मार डाला बी आर भगत इसी रेंज में बीते 8 वर्ष से पदस्थ थे और उनका हाथियों से अच्छा लगाओ था इसके बावजूद यह ह्रदय विदारक घटना हो गई

मिलनसार और कर्मठ अधिकारी थे भगत,,, वन्य प्राणी सुरक्षा में गवाई जान

मूलतः छत्तीसगढ़ के रहने वाले हिनौता रेंज ऑफिसर बीआर भगत बेहद मिलनसार और कर्मठ अधिकारी थे साधारण जीवन यापन कर जंगल में दिन रात मेहनत करने के लिए जाने जाने वाले भगत की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है क्योंकि जब टाइगर बसाए गए थे हिनौता रेंज में तभी से दौरान खूब मेहनत की और वे टाइगर रिजर्व को उत्कर्ष की ओर ले जाने के अहम किरदार थे उनका स्वभाव कर्मचारियों और अधिकारियों से बेहद नेक रहा है और दिन-रात जंगल में काम करते रहे हैं वर्तमान में पदस्थ अधिकारियों में सबसे पुराने सीनियर अधिकारी थी

फील्ड डायरेक्टर ने दुख जताया

पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर KS भदोरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक कर्मठ अधिकारी को खोने का बेहद दुख है वे दिन-रात जंगल में ही रहकर मेहनत करते थे बेहद मिलनसार और ईमानदार अधिकारी की इस तरह मौत दुख देने वाली है भदोरिया ने कहा कि वे हाथियों के संपर्क में बीते 8 वर्ष से थे और सभी साथियों से उनका मित्रवत संबंध था पता नहीं क्या अनहोनी हो गई जिससे रामबहादुर हाथी ने इतनी बड़ी घटना कर दी

पीएम कराया गया,,अंत्येष्टि छत्तीसगढ़ के ग्रह ग्राम में होगी

पन्ना टाइगर रिजर्व में हिनौता रेंज ऑफिसर बीआर भगत की मौत से सभी लोग दुखी है फील्ड डायरेक्टर k.s. भदौरिया और डिप्टी डायरेक्टर जांगरे ईश्वर राम हरि ने हिनौता स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिवार जनों से गहरी संवेदना व्यक्त की और संकट की इस घड़ी में हर तरह साथ देने का वादा किया भगत के 1 पुत्र हैं जो पन्ना में ही अध्ययन कर रहा है इनकी जिला चिकित्सालय में पीएम कराया गया जिस दौरान सभी कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुंचे पोस्टमार्टम के बाद उनकी अंत्येष्टि के लिए छत्तीसगढ़ जसपुर के लिए रवाना कर दिया गया है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने दुख जताया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टाइगर ट्रैकिंग के दौरान रेंज ऑफिसर BR भगत की हुई दुखद मौत पर दुख जताया है और श्रद्धांजलि अर्पित कर कहां रेंजर कर्मठ अधिकारी थे


खजुराहो के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त की उन्होंने बाघो की रखवाली के लिए अपनी जान गवाने वाले रेंजर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि भगवान अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें

टाइगर रिजर्व में दी गई श्रद्धांजलि बंधन ने शहीद रेंजर को आश्रम श्रद्धांजलि अर्पित


हिनोता रेंज के वन परिक्षेत्राधिकारी बिंदेश्वरी राम भगत के पार्थिव शरीर को टाइगर रिजर्व के मुख्य ऑफिस में रखकर फील्ड डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, समस्त वन मंडल अधिकारी, रेंज ऑफिसर , कर्मचारी और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी और उनके किए गए योगदान को याद किया भगवान से प्रार्थना की शहीद को अपने चरणों में स्थान दे और दुख की इस घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें साथी अधिकारी कर्मचारी सदमे में है

रेंजर बी आर भगत हाथियों को अपना दोस्त मानते थे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी