ताज़ा खबर
Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घर-घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया, बाइक रैली निकाली अपने बंगले में फहराया तिरंगा पन्ना नगरपालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे के 2 वर्ष पूरे,, बधाई , , एक अरब 29 करोड़ के विकास कार्य,,,, साफ,सुंदर और विकसित पन्ना लक्ष्य जादू टोना के शक में पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या, कढना गांव की घटना, 2 पर हत्या का मामला दर्ज,,, पूरे गांव के लोग एकजुट

भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम की शिकायत पर प्रशासन सख्त,

भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम की शिकायत पर प्रशासन सख्त,

प्रमाण पत्र वितरण पर पेंच फंसा
आचार संहिता के दौरान सहकारी समितियां बांट रही है ऋण माफी प्रमाण :- सतानंद

पन्ना भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफीसर खजुराहो लोकसभा मनोज खत्री से लिखित शिकायत की है कि पन्ना जिले में सहकारी समितियां और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चुनाव के दौरान ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित कर रहा है जो आचार संहिता का उल्लंघन है तत्कालीन पर रोक लगा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए
इस आशय का पत्र लिखते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्ती दिखाई है और चुनाव तत्काल हेडिंग से ऐसी गतिविधि रोकने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन मांगा है इस तरीके से ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित नहीं होंगे और इस कार्यवाही से आचार संहिता के उल्लंघन में लगे लोगों पर शक्ति बरतनी शुरू कर दी गई है और अब कोई भी ऋण माफी प्रमाण पत्र चुनाव तक वितरित नहीं होगा
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री ने तत्काल इस पर शक्ति से कदम उठाया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी