ताज़ा खबर
पन्ना मे बागेश्वरधाम शिष्य मंडल द्वारा आयोजित,गरीब अनाथ कन्याओं का विवाह संपन्न, शामिल हुए बागेश्वरधाम सरकार, दिया आशीर्वाद पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल

भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम की शिकायत पर प्रशासन सख्त,

भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम की शिकायत पर प्रशासन सख्त,

प्रमाण पत्र वितरण पर पेंच फंसा
आचार संहिता के दौरान सहकारी समितियां बांट रही है ऋण माफी प्रमाण :- सतानंद

पन्ना भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफीसर खजुराहो लोकसभा मनोज खत्री से लिखित शिकायत की है कि पन्ना जिले में सहकारी समितियां और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चुनाव के दौरान ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित कर रहा है जो आचार संहिता का उल्लंघन है तत्कालीन पर रोक लगा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए
इस आशय का पत्र लिखते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्ती दिखाई है और चुनाव तत्काल हेडिंग से ऐसी गतिविधि रोकने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन मांगा है इस तरीके से ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित नहीं होंगे और इस कार्यवाही से आचार संहिता के उल्लंघन में लगे लोगों पर शक्ति बरतनी शुरू कर दी गई है और अब कोई भी ऋण माफी प्रमाण पत्र चुनाव तक वितरित नहीं होगा
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री ने तत्काल इस पर शक्ति से कदम उठाया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी