✎ शिव कुमार त्रिपाठी
गुनौर तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार
40 हजार की मांगी थी रिश्वत
सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही
अपने ही घर में पकड़े गए
गुनौर थाने में ले जाकर हो रही है पूछताछ
(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना)
पन्ना जिले में तमाम कार्यवाहिनों के बावजूद रिश्वत लेना बंद नहीं हो रहा है ऐसे में राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों में गिने जाने वाले अधिकारी नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ल को सागर लोकायुक्त पुलिस ने अपने ही आवास में 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है एक किसान के रेत से भरे ट्रक की पकड़े जाने के एवज में ₹40000 की रिश्वत मांगी थी और लगातार परेशान किया जा रहा था जिससे परेशान होकर किसान ने सागर के लोकायुक्त में शिकायत की और आज सुबह दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया इस कार्यवाही के साथ ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है रविशंकर शुक्ल सलेहा क्षेत्र में नायब तहसीलदार के पद में पदस्थ हैं और मूलता नागौद के पास के रहने वाले हैं और अभी हाल में उन्हें तहसील पवई का चार्ज दिया गया था उनकी कार्यप्रणाली पर पहले से ही प्रश्नचिन्ह उठते रहे हैं और इस कार्यवाही ने राजस्व विभाग की खूब किरकिरी की है जिसमें इस तरह से अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए हो जो लोकायुक्त की इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से Dsp राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा,आरक्षक आशुतोष व्यास, गणेश सिंह, यशवंत सिंह, विक्रम सिंह, अजय क्षेत्रीय, औऱ स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल हुए इन सभी ने बड़ी गोपनीय तरीके से यह छापामार कार्यवाही की
आवेदक:- ब्रजबिहारी प्रजापति पिता स्व0 श्री फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिली पोस्ट गुन्नौर तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
आरोपी:- 1. रविशंकर शुक्ला नायव तहसीलदार तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
2. देवी दयाल पिता श्री सुंदरलाल दहायत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करहिया तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
रिश्वत राशि:- 25,000/-
विवरण:- आवेदक का रेत का ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 40,000/- रु0 की मांग की थी जो आरोपी आज दिनांक 25.01.2020 को 25,000/- की रिश्वत लेते पकड़े गए
घटना स्थल:- आरोपी का निवास तहसील परिसर गुन्नौर जिला पन्ना
अब लोगों की नजर अजयगढ़ क्षेत्र में
रेत का कारोबार अजयगढ़ क्षेत्र में होता है और तमाम मामले उसी क्षेत्र में चर्चाओं में रहते हैं पर रेत में रिश्वत लेने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई लोग बताते हैं कि अधिकारी रात में अपने बंगलों में नहीं सोते दिन में ऑफिस से छुट्टी मार कर नींद ले लेते हैं रात में ट्रकों के पीछे पीछे भागते रहते हैं जिससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सके अब लोगों के यह समझ में आ गया है कि जब गुनौर क्षेत्र में रेत नहीं है इसके बावजूद रेत के ट्रैक्टर को पकड़ने की बात छोड़ने में नायब तहसीलदार 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे तो जहां रेत का दिन रात बड़ा कारोबार होता है वहां के अधिकारी कितनी मलाई चाट रहे होंगे अब अचानक लोगों की नजर अजयगढ़ क्षेत्र के इस कारोबार में संलिप्त हो रहे अधिकारियों के ऊपर भी पहुंच गई है देखते हैं इस व्यापार में जिस पथ बंद होती है या लोकायुक्त की नजरें भी पहुंचती हैं