✎ शिव कुमार त्रिपाठी
पन्ना नगर में निकला RSS का पथ संचलन,,
,एकता ,समरसता ओर राष्ट्रीयता हमारा धेय – संघ
(शिवकुमार त्रिपाठी) समाज की कुरीतियों को दूर करने और हिंदुओं में एकता का सूत्रपात करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन आज पन्ना नगर में निकाला गया तलैया फील्ड और पॉलिटेक्निक ग्राउंड से पथ संचलन चलकर गांधी चौक में एकत्र हुआ और पूरे नगर से भ्रमण करता हुआ पुनः तलैया फिल्में एकत्रीकरण हवा और संघ की उद्देश्यों को लेकर किए गए इस पथ संचलन में बड़ी संख्या में पन्ना नगर के अलावा पूरे जिले से संघ के स्वयंसेवक शामिल हुए पूर्ण गणवेश में बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक बड़े ही अनुशासित और राष्ट्रीय सोच के साथ पथ संचलन में चल रहे थे,
हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने सावधान खड़े होकर संघ का ध्वज फहराया और ध्वज प्रणाम किया और इसके बाद मंच का बौद्धिक श्रवण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभाराम जी , जिला संघचालक रुद्र प्रताप एवं मुखवक्ता छेत्र कार्यवाह अशोक जी अग्रवाल मंचासीन रहे
अशोक जी अग्रवाल ने कहा कि पूज्य हेडगेवार नजर संघ की स्थापना की तो लोग संघ को गंभीरता से नहीं ले रहे थे और 25 साल तक देश में संघ को गंभीरता से नहीं लिया इसकी द्वितीय खंड 25 वर्ष में संघ का धीरे-धीरे विरोध हुआ और झूठे आरोप लगाए गए पर संघ अपने विचारों से विमुख नहीं हुआ फिर अगले 25 वर्षों में संघ का धीरे-धीरे समर्थन बड़ा और राष्ट्रीय उद्देश्य और हिंदू एकता के लिए संघ लगातार कर रख काम कर रहा है लेकिन अब देश में संघ को प्रासंगिकता अति महत्वपूर्ण हो गई है संघ के स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में काम कर रहे हैं इतना ही नहीं अब संघ की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब लोग संघ से जुड़ना चाहते हैं उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि संघ दल या संगठन नहीं है एक विचारधारा है
भारत हिंदू राष्ट्र है और भारत को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए संघ कार्य कर रहा है अशोक जी अग्रवाल ने आगे कहा कि भारत शुरू से ही गुटनिरपेक्ष रहा है यही कारण है कि आज भी दुनिया में भारत पर भरोसा करते हैं अशोक जी ने आगे कहा कि अभी वर्तमान में जो युद्ध चल रहा है उस देश के लोग भी भारत की ओर देख रहे हैं और चाहते हैं कि मध्यस्थता कर इस युद्ध मैं शांति बहाली के प्रयास करें हमें भरोसा है कि भारत ही सभी देशों में शांति का प्रयास कर सकता है और पूरी दुनिया अब हमारे राष्ट्र की ओर देख रही है
ज्ञात हो कि कोरोनावायरस के कारण संघ की सार्वजनिक गतिविधियों में भी कुछ समय के लिए स्थिरता आई थी सेवा कार्य संघ के लोग लगातार कर रहे थे पर लंबे समय बाद इस तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम किया गया और बड़ी संख्या में लोगों ने पथ संचलन में हिस्सा लिया
मुख्य वक्ता अशोक जी अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महिलाओं के बीच में काम कर रहा है और हम लोगों के बीच में भी संघ ने कार्य प्रारंभ किया है जो समाज से छूते हैं जो बृहन्नाला होते हैं उनकी हिस्सेदारी समाज में कम है उनकी कोई सेवा नहीं करता उनके अंतिम संस्कार में भी दिक्कत आती है ऐसे में संघ ने बृहन्नाला की सेवा करने का भी कार्य प्रारंभ किया है उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है इसे कोई अस्वीकार नहीं कर सकता संघ समाज को जोड़ने का संगठन है और हमने गांव से लेकर महानगरों तक मैं लोगों को जोड़ने और सेवा का कार्य किया है समरसता राष्ट्रीयता और सेवा का काम निरंतर चलता रहेगा
संघ के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवक को शामिल हुए ही जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया