ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

Samay news mp/cg

Samay news mp/cg

तेंदुए का शिकार, शाहनगर में मृत मिला तेंदुआ

-शाहनगर वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत टिकरिया बीट में एक तेंदुआ मृत पाया गया जो घटना लगभग 6-7 दिन पूर्व की बताई जा रही है जिसमें बिजली का तार फसा कर शिकार किए जाने की संभावना है जैसे ही मादा तेंदुए की लाश मिली वन विभाग में हड़कंप मच गया और बड़े वन अधिकारी मौके पर पहुंचे

-इसके पहले भी 7- 8 दिन पहले कुछ
शिकारियों ने जंगल में जंगली जनवर शिकार करने के उद्देश्य से विद्युत तार फैलाया गया था जिसमें सौखी चौधरी की मौके पर मौत हो गई थी उसी दौरान यह तेंदुआ भी मौत उसी नंगी विद्युत तार में फंसकर मृत हुआ होगा ऐसा संदेह व्यक्त किया जा रहा है इस धटना जिसकी जानकारी कल जंगल विभाग को लगी


वन विभाग की टीम के साथ मौके पर डॉग स्कॉट ने सर्चिग की जिसमें नंगे तार की स्पार्किंग के निशान मिले हैं तेंदुआ की मौत का कारण नंगे तार की वजह से होना माना जा रहा है जिले में शिकार कोई नई बात नहीं है पर जिस तरीके से व्यस्त मादा तेंदुए का शिकार किया गया है उसे वन विभाग कार प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं गत दिवस पवई रेंज में ही भारी मात्रा में विस्फोटक और शेर शिकार में प्रयुक्त होने वाले औजार मिले थे और अब तुम्हें का शिकार ने वन विभाग की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी