ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

समीर बने चैंपियन,,,, जीता टेबल टेनिस सिंगल का खिताब,,, केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रतियोगिताओं का आयोजन चेन्नई में

समीर बने चैंपियन,,,, जीता टेबल टेनिस सिंगल का खिताब,,, केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रतियोगिताओं का आयोजन चेन्नई में

समीर बने टेबल टेनिस की चैंपियन

केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रतियोगिता में जीते

परिजनों ने खुशी जाहिर की

चेन्नई में आयोजित 50वी केंद्रीय विधालय संगठन के राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में केवीएस ओएनजीसी ,शिवसागर ,असम के ग्यारवी के छात्र समीर वाजविर रोह्मान ने सिंगल और टीम दोनों में चेम्पियन का खिताब जीता है ! जिससे उनके माता पिता व् दोस्तों में हर्ष का माहोल है ! समीर के पिता सोरिफुर रोह्मान और माता शहनाज़ बेगम के अनुसार समीर इस प्रतियोगिता में अंडर 19 में सिंगल और टीम दोनों में चेम्पियन हुवा है ,साथ ही उनकी बेटी आमना शरीफ रोह्मान ने अंडर14 में टीम पे रनर -ऑप एवं सिंगल में तीसरा स्थान प्राप्त की है !
उन्होंने कहा की अपने बच्चो की इस सफलता से वे काफी हर्षित महसूस कर रहे है तथा उनका बेटा समीर वर्ष 2016 से लगातार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है और हर बार उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है !
समीर व् आमना की शानदार जित पर भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव जर्नालिस्ट जहाँगीर तथा संगठन के असम प्रदेश अध्यक्ष सैज़ुर्र रहमान व् महासचिव संगीता मेधी ने बधाई दी व् आशा वयक्त किया की आने वाले समय में समीर व् आमना सिर्फ असम ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रौशन करेंगे !


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी