✎ शिव कुमार त्रिपाठी
एक शाम जुगल किशोर जी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रोता
बॉलीवुड की मशहूर भजन सिंगर आकृति मेहरा और बुंदेलखंड की सुप्रसिद्ध गायिका आशी दीक्षित ने बांधा समां
(शिवकुमार त्रिपाठी) 25वी यूथ नेशनल वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पन्ना में किया गया है पूरे देश के बालीवाल खिलाड़ी पन्ना आए हुए हैं इस समय पन्ना में मिनी भारत की तस्वीर दिख रही है इसी उद्देश्य और किशोर जी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए इस उपलक्ष पर एक शाम पन्ना के जुगल किशोर के नाम कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा किया गया
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद बीडी शर्मा जुगल किशोर प्रांगण में भजन संध्या में सभी के साथ फर्श में बैठकर भजन सुने और मौजूद श्रोताओं के साथ खूब झूमे इस मौके पर बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आकृति मेहरा ने देश के नाम भक्ति गीत और भगवान कृष्ण के ऊपर बनाए गए भजनों को सुनाया भजन भगवान कृष्ण की बाल लीला और देशभक्ति से ओतप्रोत कई भजन गाकर आकृति मेहरा ने श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया
बुंदेलखंड की सुप्रसिद्ध गायिका एवं नामचीन यूट्यूबर कलाकार आशी दीक्षित ने बुंदेली भगवान का विवाह गीत और जुगल किशोर मुरलिया में हीरा जड़े होने का गीत और भजन गाया आशी दीक्षित ने बुंदेलखंडी गीत एवं भजन गाए मौजूद कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ,एसपी धर्मराज मीणा, वालीबाल संघ के राष्ट्रीय चयनकर्ता विशिष्ट अतिथि कोच एवं खिलाड़ियों सहित सभी विशिष्ट अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए और उत्साहवर्धन करने लगे सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम मैं मौजूद सुप्रीम कोर्ट में एडिशनल एडवोकेट जनरल धीरेंद्र सिंह परमार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सिवनी जिले के प्रभारी शतानंद गौतम भाजपा उपाध्यक्ष एवं खजुराहो एयरपोर्ट अथॉरिटी के सदस्य तरुण पाठक सहित विशिष्ट जनों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया इस बीच आशीष दीक्षित को विशेष रूप से सम्मानित किया गया क्योंकि आशी पन्ना नगर की प्रतिभावान लोक गायिका है उन्हें विशेष रूप से सांसद विष्णु दत्त शर्मा के अनुरोध पर आमंत्रित किया गया था